कोटा के सेवन वंडर्स पार्क में ताजमहल सहित दुनिया के सातों अजूबे मौजूद हैं-Image-Canva
Famous travel destinations of kota: राजस्थान में घूमने के लिए कई शानदार लोकेशन मौजूद है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे शहरों के नाम यहां की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन में शुमार है. मगर क्या आप राजस्थान के मशहूर शहर कोटा (Kota) की खूबसूरती से वाकिफ हैं. बता दें कि सिर्फ पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि घूमने के लिहाज से भी कोटा की ट्रिप प्लान करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
राजस्थान में स्थित कोटा को कोचिंग सेंटर्स का हब कहा जाता है. ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों से कई स्टूडेंट पढ़ने के लिए कोटा जाना पसंद करते हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि पढ़ाई से परे भी कोटा को राजस्थान के बेस्ट ट्रैवल स्पॉट्स में गिना जाता है. ऐसे में राजस्थान की ट्रिप के दौरान कोटा की कुछ जगहों को एक्सप्लोर करना आपके सफर को यादगार बना सकता है.
सिटी पैलेस
कोटा में स्थित सिटी पैलेस को मुगल और राजस्थानी वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण माना जाता है. वहीं सिटी पैलेस में मौजूद आकर्षक पेंटिंग, कांच की दीवारें, लाइट्स और फूलों की डेकोरेशन इस पैलेस को शानदार लुक देने में सहायता करते हैं. सिटी पैलेस की सैर के दौरान आप भव्य म्यूजियम और सुंदर बगीचों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मसूरी की सैर के दौरान इन जगहों का करें दीदार, ऐसे बनाएं इस ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार
सेवन वंडर्स पार्क
कोटा के सेवन वंडर्स पार्क में आप दुनिया के सातों अजूबों को देख सकते हैं. जी हां, किशोर सागर झील के किनारे बने इस पार्क में आप ताजमहल से लेकर ग्रेट पिरामिड, एफिल टावर, लीनिंग टॉवर, क्राइस्ट द रिडीमर ऑफ ब्राजील, कोलोसियम और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की डुप्लीकेट आकृतियों का आसानी से दीदार कर सकते हैं.
किशोर सागर झील
सेवन वंडर्स पार्क के पास में स्थित किशोर सागर झील भी कोटा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. वहीं झील के बीच में मौजूद जग मंदिर का नजारा यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देता है. 1740 में लाल पत्थरों से बना जग मंदिर कभी कोटा की रानियों का महल हुआ करता था. जिसे आज राजस्थान की खूबसूरत इमारतों में गिना जाता है.
ये भी पढ़ें: वृंदावन में इन घाटों का नहीं किए दीदार, तो कुछ नहीं किए, कृष्ण लीलाओं की कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान
चंबल गार्डन
चंबल गार्डन को कोटा का बेस्ट पिकनिक स्पॉट माना जाता है. खासकर फैमली और फ्रेंड्स के साथ आप चंबल गार्डन को परफेक्टली एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस गार्डन में आप खूबसूरत बगीचे का दीदार करने के साथ-साथ तालाब में तैरते मगरमच्छों को भी नजदीक से देख सकते हैं.
गरड़िया महादेव मंदिर
चंबल नदी के किनारे पर स्थित गरड़िया महादेव मंदिर भी कोटा में काफी फेमस है. लगभग 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में आप भगवान शंकर की अराधना करने के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता को भी मन भर कर निहार सकते हैं. वहीं इस मंदिर के आस-पास आप कई सारे मोर और बर्डवॉच व्यू भी एन्जॉय कर सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel