नागपुर में स्थित दीक्षाभूमि स्तूप बौद्ध धर्म के खूबसूरत स्मारकों में से एक है-Image -Canva
Nagpur famous travel destinations: महाराष्ट्र का नाम आते ही जहन में सबसे पहले राजधानी मुंबई का ख्याल आता है. वैसे तो महाराष्ट्र में घूमने के लिए मुंबई और पुणे जैसे कई शानदार शहर मौजूद हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शहर नागपुर की खूबसूरती भी किसी से कम नहीं है. ऐसे में महाराष्ट्र की सैर के दौरान नागपुर (Nagpur) की कुछ जगहों का दीदार करके आप अपने सफर को यादागार बना सकते हैं.
नागपुर को महाराष्ट्र की विंटर कैपिटल कहा जाता है. वहीं देश के तीसरे सबसे बड़े शहर नागपुर में घूमने की भी कई शानदार लोकेशन मौजूद हैं. ऐसे में खासकर सर्दियों के दौरान नागपुर की ट्रिप प्लान करना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. तो आइए जानते हैं नागपुर में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में.
नागपुर में स्थित दीक्षाभूमि स्तूप को बौद्ध धर्म की खूबसूरत स्मारकों में गिना जाता है. बलुआ पत्थर, सफेद संगमरमर और ग्रेनाइट से बना 120 फीट ऊंचा यह स्तूप एशिया का सबसे बड़ा स्तूप है. इसी जगह पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था. जिसके बाद दीक्षाभूमि स्तूप का निर्माण कराया गया था. वहीं स्तूप परिसर में भगवान बुद्ध की खूबसूरत प्रतिमा भी स्थापित की गई है.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए बेहतरीन हैं देश की ये 9 जगहें, सेलिब्रेशन की रहती है धूम
नागपुर की मेन सिटी से थोड़ी दूरी पर स्थित रामटेक किला पहाड़ियों के बीच में मौजूद है. मान्यता है कि वनवास के दौरान इसी जगह पर भगवान राम ने कुछ देर रुक कर विश्राम किया था. जिसके चलते रामटेक में भगवान राम की पूजा की जाती है. वहीं रामटेक किले को नागपुर का बेस्ट पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है.
नागपुर शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ड्रैगन पैलेस मंदिर देश के सबसे सुंदर मंदिरों में से एक है. भगवान बुद्ध की अराधना के लिए मशहूर इस मंदिर का निर्माण 1999 में जापान के ओगावा समाज द्वारा कराया गया था. वहीं मंदिर के अंदर बुद्ध की चंदन से बनी भव्य प्रतिमा भी विराजमान है. साथ ही मंदिर के बाहर मौजूद खूबसूरत बगीचा पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है.
ये भी पढ़ें: New Year सेलिब्रेशन के लिए इस बार जाएं ‘धनकर’, बेहद खूबसूरत है हिमाचल का यह गांव
नागपुर की रिंग रोड पर स्थित अक्षरधाम मंदिर भी यहां आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद होता है. इस मंदिर का निर्माण हाल ही में कराया गया है. वहीं शानदार इमारत वाले इस मंदिर में किचन, रेस्तरां, पार्किंग और पार्क भी मौजूद है. खासकर शाम के समय लाइट्स से जगमगाता मंदिर परिसर का नजारा अक्षरधाम की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.
नागपुर की सैर के दौरान आप लता मंगेशकर म्यूजियम को भी एक्सप्लोर सकते हैं. नागपुर शहर से लगभग 7.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गार्डन संगीत प्रेमियों के लिए परफेक्ट स्पॉट साबित हो सकता है. यहां आप खूबसूरत फाउंटेन के साथ लाइट्स और गार्डन के बीच में बैठकर म्यूजिक शो का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना
'सिमर' TV से नहीं ले रहीं ब्रेक, एक्टिंग छोड़ने की खबरों को बताया झूठ, दीपिका कक्कड़ बोलीं- हो सकता है मैं अगले...
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम