होम /न्यूज /जीवन शैली /भारत की इन 5 मस्जिदों की खूबसूरती कर देगी हैरान, अनोखा है इतिहास, आप भी जाएं घूमने

भारत की इन 5 मस्जिदों की खूबसूरती कर देगी हैरान, अनोखा है इतिहास, आप भी जाएं घूमने

देश की कुछ मस्जिदें लोगों की आस्था का केंद्र होने के साथ खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं. (Image-Canva)

देश की कुछ मस्जिदें लोगों की आस्था का केंद्र होने के साथ खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं. (Image-Canva)

हमारे देश में कई ऐसे धार्मिक स्थल होते हैं, जिनकी वास्तुकला और खूबसूरती आपको हैरान कर देगी. इनमें कुछ मस्जिदें भी शामिल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भोपाल की ताज-उल-मस्जिद खने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक है.
अजमेर में स्थित अढ़ाई दिन का झोपड़ा देखकर भी आप हैरान रह जाएंगे.

Beautiful Mosques in India: भारत पूरी दुनिया में अपनी अनोखी कलाकृति, भव्य और खूबसूरत इमारतों को लेकर प्रसिद्ध है. यहां की प्राचीन इमारतें और उनकी प्राचीन वास्तुशिल्प दुनियाभर के लाखों लोगों को अपनी और आकर्षित करती हैं. अगर आप भी भारत की भव्यता और प्राचीन इमारतों को देखने में रुचि रखते हैं, तो भारत की कुछ मस्जिदें आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं.  देशभर के सभी शहरों और छोटे-छोटे कस्बों में मस्जिदें होने के साथ-साथ कई ऐसी मस्जिदें भी हैं, जो पुराने वास्तुशिल्प और कला को बेहद खूबसूरती से बयां करती हैं. आज हम आपको देश की कुछ खूबसूरत और बेहतरीन आर्किटेक्चर वाली मस्जिदों के बारे में बता रहे हैं. यहां तमाम लोग हर साल घूमने भी जाते हैं.

भोपाल की ताज-उल-मस्जिद – भोपाल में ताज-उल-मस्जिद को गुलाबी मस्जिद भी कहा है, जिसके कीमती पत्थरों को सीरियाई मस्जिद से लाया गया था. इस मस्जिद को काफी अलग तरीके से बनाया गया है, इसकी अनोखी बनावट ही इसे देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक बनाती है. यहां आपको कई इस्लामिक शिलाएं और विशाल मीनारे भी देखने को मिलती है. 

अहमदाबाद की जामा मस्जिद – जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध मस्जिदों में से एक है, जिसे बादशाह सुल्तान अहमद शाह ने बनवाया था. जामा मस्जिद देखने में बहुत खूबसूरत लगती है, इस मस्जिद की विशेषता है, की इस में बादशाह सुल्तान की रानी और बेटे की कब्र है. इसके अलावा यहां की इंडो-इस्लामिक वास्तुकला देखने में काफी आकर्षक और यादगार है.

ये भी पढ़ें: नागपुर भी कम खूबसूरत शहर नहीं, जाएं तो इन फेमस जगहों का जरूर करें दीदार

बैंगलोर की जुम्मा मस्जिद – जुम्मा मस्जिद सफेद रंग के खूबसूरत पत्थरों से निर्मित है, जिसे 1790 में टीपू सुल्तान को समर्पित कर बनवाया गया था. यहां रमजान के महीने में लाखों लोग मन्नत मांगने आते हैं, जिसकी काफी मान्यता है. आप रमजान के महीने में यहां का प्लान बना सकते हैं.

लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा – लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा देखने में खूबसूरत होने के साथ साथ काफी बड़ा है, जिसे देश की सबसे बड़ी इमारतों में गिना जाता है. इस खूबसूरत और आकर्षक इमारत को लखनवी ईटों से तैयार किया गया है, जो देखने में काफी अलग और हटकर लगती है.

ये भी पढ़ें: सोलो ट्रिप का लुत्फ उठाना चाहती हैं महिलाएं, तो इन 7 टिप्स को जरूर करें फॉलो

अजमेर स्थित अढ़ाई दिन का झोपड़ा – अजमेर शरीफ की दरगाह के बारे में आपने जरूर सुना होगा, यहां देशभर से लाखों लोग मन्नत मांगने और घूमने आते हैं. अढ़ाई दिन का झोपड़ा काफी पुराना है, जिसके कुछ हिस्से देखने में खंडहर लग सकते हैं. लेकिन फिर भी ये काफी आकर्षक और अनोखी लगती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें