होम /न्यूज /जीवन शैली /Travel Hacks: पहली बार हवाई सफर को लेकर न हों नर्वस, बस इन बातों का रखें खास ख्याल

Travel Hacks: पहली बार हवाई सफर को लेकर न हों नर्वस, बस इन बातों का रखें खास ख्याल

हवाई यात्रा को लेकर नर्वस न हों.

हवाई यात्रा को लेकर नर्वस न हों.

Travel Hacks: आमतौर पर हवाई जहाज (Airplane) में बैठना हर किसी का सपना होता है. लेकिन कुछ लोगों के लिए हवाई सफर (Air tra ...अधिक पढ़ें

Travel Hacks: कई लोगों के लिए हवाई यात्रा  (Air Travel) करना काफी आम बात होती है. तो वहीं कुछ लोगों के लिए हवाई जहाज (Airplane) पर बैठना उनका बचपन का सपना होता है. खासकर देश की मिडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखने वाले ज्यादातर लोग हवाई जहाज में सफर करने का ख्वाब देखते हैं. लेकिन जब ये सपना साकार होता है, तो कुछ लोग पहली बार प्लाइट में बैठने को लेकर उत्सुक नजर आते हैं, तो कुछ काफी नर्वस (Nervous) भी हो जाते हैं.

बता दें, अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर करने जा रहे हैं और अपनी पहली उड़ान को लेकर कन्फ्यूजन में हैं, तो ये एक नार्मल बात है. इसीलिए हम आप से शेयर कर रहे हैं पहली बार फ्लाइट में ट्रैवल करने के कुछ खास टिप्स. जिन्हें फॉलो करके आपको बोर्डिंग से डेस्टिनेशन तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही अपने पहले हवाई सफर को बिना किसी चिंता के आप यादगार भी बना सकेंगे.

टिकट कैसे बुक करें

फ्लाइट का टिकट बुक करने के लिए आपको ट्रैवल एजेंट से लेकर कई वेबसाइट तक ऑनलाइन कई ऑप्शन मिल जाएंगे. अगर आप चाहें तो खुद भी एयरलाइन्स की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन अगर आप पहली बार टिकट बुक कर रहे हैं, तो किसी जानकार की सलाह अवश्य लें. वहीं टिकट बुक करते समय आप खाने का विकल्प भी चुन सकते हैं. जिसमें वेज और नॉन वेज दोनों विकल्प शामिल होते हैं. खाने का बिल भी आपके टिकट में जुड़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Travel Hacks: बाहर नहीं खाना चाहते तो सफर पर साथ ले जायें ये चीजें, जल्दी नहीं होंगी खराब

पैकिंग पर दें ध्यान

आमतौर पर सभी एयरलाइन्स एक सीमित मात्रा के वजन का ही सामान ले जाने की अनुमति देती हैं. नेशनल और इंटरनेश्नल एयरलाइन्स में सामान ले जाने की अलग-अलग गाइडलाइंस जारी की जाती हैं. ऐसे में जिस एयरलाइन में आपका टिकट हो, उसकी सामान की सूची जरूर जांच लें. वहीं अगर आपके सामान का वजन ज्यादा है, तो भी आप एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सामान का अलग से भुगतान करके पूरे सामान के साथ सफर कर सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज ले जाना न भूलें

फ्लाइट में सफर करने से पहले टिकट और अपनी पहचान से जुड़े जरूरी दस्तावेजों को ले जाना न भूलें. वरना आपको एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी. इसलिए घर से निकलने से पहले याद से सभी दस्तावेजों को रख लें.

एयरपोर्ट पर पहुंच कर क्या करें

अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर करने जा रहे हैं, तो जाहिर है आपको अपनी फ्लाइट खोजने में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में सबसे पहले अपना टिकट अपने हाथ में ले लें. आपकी फ्लाइट से जुड़ी टर्मिनल, सीट, फ्लाइट का समय जैसी सभी जानकारी टिकट पर लिखी होती है, जो आपको फ्लाइट तक पहुंचने में सहायता करेगी.

इस तरह करें चेक इन

एयरपोर्ट पर पहुंच कर पहले चेक-इन काउंटर पर जाकर अपना बोर्डिंग पास ले लें. फिर अपने सामान का वजन करवाएं.  इसके बाद आपको मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजरना होगा. यहां अपने बोर्डिंग पास को छोड़ कर बाकी सारा सामान दिए गए ट्रे में रख दें. अब फ्लाइट से जुड़ी घोषणाओं को ध्यान से सुनें और तय समय पर अपने टर्मिनल से होते हुए फ्लाइट में एंट्री करें.

ये भी पढ़ें: अगर सफर करते समय आपको भी आते हैं चक्कर-उल्टी तो इससे ऐसे पाएं निजात

फ्लाइट के अंदर क्या करें

चेक-इन के दौरान मिले बोर्डिंग पास में आपकी सीट का नम्बर लिखा रहता है. अगर आपको सीट ढूंढ़ने में परेशानी हो, तो वहां मौजूद फ्लाइट अटेंडेंट की भी मदद ले सकते हैं. वहीं यात्रा का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए अपने सामान को ऊपर बने शेल्फ में रख दें और अपने फोन को भी फ्लाइट मोड पर लगा दें या फिर बंद कर दें. उड़ान भरने से पहले फ्लाइट स्टॉफ द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अच्छे से पालन करें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Air Travel, Lifestyle, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें