औली सालों से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. (Image-Canva)
Hill Stations Near Noida: अगर आप बहुत समय से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक मजेदार रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं और ट्रिप को एडवेंचर से भरने के लिए नोएडा के आसपास स्थित हिल स्टेशन्स पर जा सकते हैं. बेशक वक्त लगेगा लेकिन रोड ट्रिप यकीनन यादगार बन जाएगा.
आप चाहें तो वीकेंड पर नोएडा के आसपास के हिल स्टेशन्स की ओर बढ़ सकते हैं. अगर आप ये डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कहां घूमने जाना चाहिए तो हम आपकी इस मुश्किल को हल कर सकते हैं.
समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित उत्तराखंड का हिल स्टेशन लैंसडाउन छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट है. यहां आप क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग आदि का मजा ले सकते हैं. आप यहां रिवर साइड कैंपिंग, कलरफुल मार्केट्स, चर्च आदि भी देख सकते हैं.
नोएडा से दूरी: 243 किमी
यह भी पढ़ें- देश में लेना चाहते हैं विदेश घूमने जैसा मजा, तो उत्तराखंड की इन 4 जगहों का फटाफट बनाएं प्लान
कुमाऊँ क्षेत्र की तलहटी में स्थित नैनीताल में आप फैमिली टाइम बिता सकते हैं. यहां नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं. ट्रेकिंग ट्रेल्स, बाजारों, तिब्बती स्टालों से थुकपा का आनंद लें, या पर्यटकों की भीड़ से बचने के लिए भीमताल जैसे आस-पास के ऑफ-बीट स्थानों पर घूमें.
नोएडा से दूरी: 294 किमी
कसौली गॉथिक कला के लिए एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो चर्च, बर्फ से ढकी पर्वत की चोटियां, घने जंगल यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देंगे.यहां प्री-वेडिंग शूट के लिए लोग आते हैं.
नोएडा से दूरी: 333 किमी
औली सालों से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. स्की-रिसॉर्ट्स से युक्त इस हिल स्टेशन की बर्फ से ढकी पहाड़ियां सिर्फ निहारने के लिए नहीं बल्कि स्की का आनंद लेने के लिए भी हैं. यहां आप रोपवे से झील और हरियाली का आनंद ले सकते हैं.
नोएडा से दूरी: 382 किमी
हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक चैल लंबे देवदार के पेड़ों से घिरा है. यहां आप प्रकृति की गोद में आराम कर सकते हैं. यहां भारत का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भी है.
नोएडा से दूरी: 382 किमी
नारकंडा अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स और सुरम्य जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. जो लोग ट्रेक पर जाना चाहते हैं, उनके लिए 7 किमी लंबा हाटू पीक ट्रेकिंग ट्रेल बेस्ट है.
नोएडा से दूरी: 449 किमी
प्रसिद्ध तीर्थन घाटी से मात्र 15 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा सा सुंदर गांव जिभी उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपनी छुट्टियां एकांत में बिताना चाहते हैं. जंगल की सैर के लिए जाएं, झील के किनारे पिकनिक का आनंद लें.
नोएडा से दूरी: 543 किमी
.
Tags: Lifestyle, Travel, Travel Destinations
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के
सिर्फ रोशनी ही नहीं दिखाता मोबाइल का टॉर्च, 3 जादुई सेटिंग जानकर चौंक जाएंगे आप, छुपा लेता है सारे राज!
देबीना ने बयां किया ब्रेस्टफीडिंग का दर्द, प्रेग्नेंसी हार्मोंस कम होने की बताई हालत, बोलीं- '1-2 महीने तक...'