होम /न्यूज /जीवन शैली /Hill Stations Near Noida: रोड ट्रिप को एडवेंचर से भरना चाहते हैं? नोएडा के आसपास इन जगहों की करें सैर

Hill Stations Near Noida: रोड ट्रिप को एडवेंचर से भरना चाहते हैं? नोएडा के आसपास इन जगहों की करें सैर

औली सालों से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. (Image-Canva)

औली सालों से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. (Image-Canva)

Hill Stations Near Noida: आप लैंसडाउन और नैनीताल समेत नोएडा के आसपास कई खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर जा सकते हैं.

हाइलाइट्स

नारकंडा अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स और सुरम्य जंगलों के लिए प्रसिद्ध है.
कसौली गॉथिक कला के लिए एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है.

Hill Stations Near Noida: अगर आप बहुत समय से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक मजेदार रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं और ट्रिप को एडवेंचर से भरने के लिए नोएडा के आसपास स्थित हिल स्टेशन्स पर जा सकते हैं. बेशक वक्त लगेगा लेकिन रोड ट्रिप यकीनन यादगार बन जाएगा.

आप चाहें तो वीकेंड पर नोएडा के आसपास के हिल स्टेशन्स की ओर बढ़ सकते हैं. अगर आप ये डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कहां घूमने जाना चाहिए तो हम आपकी इस मुश्किल को हल कर सकते हैं.

नोएडा के पास इन हिल स्टेशन्स की करें सैर

लैंसडाउन

समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित उत्तराखंड का हिल स्टेशन लैंसडाउन छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट है. यहां आप क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग आदि का मजा ले सकते हैं. आप यहां रिवर साइड कैंपिंग, कलरफुल मार्केट्स, चर्च आदि भी देख सकते हैं.
नोएडा से दूरी: 243 किमी

यह भी पढ़ें- देश में लेना चाहते हैं विदेश घूमने जैसा मजा, तो उत्तराखंड की इन 4 जगहों का फटाफट बनाएं प्लान

नैनीताल

कुमाऊँ क्षेत्र की तलहटी में स्थित नैनीताल में आप फैमिली टाइम बिता सकते हैं. यहां नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं. ट्रेकिंग ट्रेल्स, बाजारों, तिब्बती स्टालों से थुकपा का आनंद लें, या पर्यटकों की भीड़ से बचने के लिए भीमताल जैसे आस-पास के ऑफ-बीट स्थानों पर घूमें.
नोएडा से दूरी: 294 किमी

कसौली

कसौली गॉथिक कला के लिए एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो चर्च, बर्फ से ढकी पर्वत की चोटियां, घने जंगल यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देंगे.यहां प्री-वेडिंग शूट के लिए लोग आते हैं.
नोएडा से दूरी: 333 किमी

औली

औली सालों से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. स्की-रिसॉर्ट्स से युक्त इस हिल स्टेशन की बर्फ से ढकी पहाड़ियां सिर्फ निहारने के लिए नहीं बल्कि स्की का आनंद लेने के लिए भी हैं. यहां आप रोपवे से झील और हरियाली का आनंद ले सकते हैं.
नोएडा से दूरी: 382 किमी

चैल

हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक चैल लंबे देवदार के पेड़ों से घिरा है. यहां आप प्रकृति की गोद में आराम कर सकते हैं. यहां भारत का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भी है.
नोएडा से दूरी: 382 किमी

नारकंडा

नारकंडा अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स और सुरम्य जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. जो लोग ट्रेक पर जाना चाहते हैं, उनके लिए 7 किमी लंबा हाटू पीक ट्रेकिंग ट्रेल बेस्ट है.
नोएडा से दूरी: 449 किमी

यह भी पढ़ें- Long Weekends 2023: नये साल में छुट्टी मनाने के मौके ही मौके! जनवरी से दिसंबर तक लॉन्ग वीकेंड के लिए ऐसे प्लान करें लीव

जिभी

प्रसिद्ध तीर्थन घाटी से मात्र 15 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा सा सुंदर गांव जिभी उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपनी छुट्टियां एकांत में बिताना चाहते हैं. जंगल की सैर के लिए जाएं, झील के किनारे पिकनिक का आनंद लें.
नोएडा से दूरी: 543 किमी

Tags: Lifestyle, Travel, Travel Destinations

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें