मैसूर का नाम महिषासुर नाम के असुर के नाम पर पड़ा है
Dussehra Celebration: नौ दिनों के नवरात्रि के बाद देश में दशहरा का पर्व मनाया जाता है. वहीं दशहरा के दिन ज्यादातर लोग रावण का वध देखने और मेला घूमने के लिए आस-पास की जगहों पर जाना पसंद करते हैं. बेशक दशहरा (Dussehra) का आयोजन लगभग देश की हर सिटी में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ शहरों का दशहरा देश में बेहद मशहूर है.
वैसे तो दशहरा पर सुंदर झांकियों और मेले का आयोजन काफी कॉमन होता है. बावजूद इसके देश के हर कोने में दशहरा काफी खास अंदाज में मनाया जाता है. इसी कड़ी में कुछ शहरों का दशहरा न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी खासा जाना जाता है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि देश के कुछ फेमस शहरों के दशहरा सेलिब्रेशन और इनकी अनोखी खासियतों के बारे में.
बस्तर, छत्तीसगढ़
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बस्तर में ही भगवान राम ने अपना वनवास व्यतीत किया था. जिसके चलते बस्तर के जगदलपुर जिले में स्थित दंतेश्वरी मंदिर में दशहरा का भव्य आयोजन किया जाता है. साथ ही यहां रावण के वध के बजाए रथ यात्रा निकालकर दशहरा मनाया जाता है.
मैसूर, कर्नाटक
मैसूर का दशहरा भी देश में खासा प्रसिद्ध है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मैसूर का नाम भी महिषासुर नामक असुर के नाम पर पड़ा है, जिसका माता दुर्गा ने वध किया था. जिसके चलते आज भी हर साल दशहरा के अवसर पर मैसूर में नाच-गाने के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है.
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट कुल्लू का दशहरा भी देश में काफी मशहूर है. कुल्लू में दशहरा का त्योहार सात दिनों तक चलता है. वहीं 17वीं शताब्दी से मनाए जा रहे कुल्लू के दशहरा को इंटरनेशनल फेस्टिवल का भी दर्जा प्राप्त है.
मदिकेरी, कर्नाटक
दक्षिण भारत में भी दशहरा का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कर्नाटक में मौजूद मदिकेरी इसका बेस्ट उदाहरण है. मदिकेरी में दशहरा की तैयारियां तीन महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं. जिसके बाद इस शहर में दशहरा का भव्य आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Dussehra 2022: दशहरे के दिन क्यों बांटी जाती हैं शमी की पत्तियां? जानें इसका कारण
मंगलोर का दशहरा देश के अलावा विदेशों में भी बेहद प्रसिद्ध है. दशहरा के दौरान मंगलोर में आयोजित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम इस पर्व को खास बना देते हैं. वहीं दशहरा पर यहां का टाइगर डांस पयर्टकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है.
कोटा, राजस्थान
राजस्थान के कोटा जिले में भी दशहरा का फेस्टिवल खासा फेमस है. दशहरा पर यहां भव्य मेला लगने के साथ-साथ भजन-कीर्तन और कई कॉम्पटीशन आयोजित किए जाते हैं. वहीं दशहरा के दौरान देश-विदेश से कई टूरिस्ट भी कोटा के दशहरा का लुत्फ उठाने आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dussehra Festival, Lifestyle
गर्लफ्रंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार
म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे ये AI टूल्स, अब हर कोई बनेगा प्रोफेशनल, चुटकियों में कंपोज होता है साउंडट्रैक!
Valentine Day Party में बॉलीवुड से लें स्टाइलिंग टिप्स, शिमरी लुक में दिखेंगी बेहद खूबसूरत, हर कोई करेगा तारीफ