होम /न्यूज /जीवन शैली /Unusual Temples: कहीं बुलेट बाबा की होती है पूजा, कहीं घूमते हैं हजारों चूहे, जानें देश के 5 अनोखे 'मंदिर'

Unusual Temples: कहीं बुलेट बाबा की होती है पूजा, कहीं घूमते हैं हजारों चूहे, जानें देश के 5 अनोखे 'मंदिर'

इन जगहों के पीछे लोगों की पुरानी मान्यताएं हैं.

इन जगहों के पीछे लोगों की पुरानी मान्यताएं हैं.

Weird Temples in India: अब तक आपने कई मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल देखे होंगे, लेकिन आज आपको कुछ अनोखे मंदिरों के बारे मे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब के एक गुरुद्वारे में लोग हवाई जहाज का खिलौना चढ़ाते हैं.
राजस्थान के जोधपुर में बुलेट बाबा का मंदिर काफी मशहूर है.

Unusual Temples in India: भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है. यहां के हर कोने में आपको मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल देखने को मिल जाएंगे. अलग-अलग मंदिरों में विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. अब तक आप भी कई मंदिरों में जा चुके होंगे और वहां के रीति-रिवाजों से परिचित होंगे. क्या आपने कभी ऐसा मंदिर देखा है, जहां देवी-देवताओं की जगह बाइक या चूहों की पूजा होती हो? सुनने में अटपटा लग रहा होगा, लेकिन यह बात पूरी तरह सच है. आज आपको देश के 5 अनोखे मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां अजीबोगरीब परंपराएं देखने को मिलती हैं.

बुलेट बाबा मंदिर (राजस्थान)

जोधपुर से करीब 40 किमी दूर बांदाई गांव में ‘बुलेट बाबा’ मंदिर है. यहां लोग रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक की पूजा करते हैं. इसके पीछे एक रोचक कहानी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक व्यक्ति गोली चला रहा था, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया. पुलिस ने बाइक को अपनी हिरासत में ले लिया, लेकिन अगले ही दिन यह पुलिस स्टेशन से गायब हो गई और बाद में दुर्घटनास्थल पर पाई गई. इससे ग्रामीणों को विश्वास हो गया कि उस व्यक्ति की आत्मा अभी भी बुलेट में मौजूद है. इसलिए लोगों ने मिलकर उस स्थान पर एक मंदिर का निर्माण कर दिया. लोग यहां सुरक्षित यात्रा के लिए पूजा करने आते हैं.

यह भी पढ़ेंः घूमने के लिए शानदार जगह है कलिम्पोंग, यहां के 3 टूरिस्ट प्लेस कर देंगे हैरान

करणी माता मंदिर (राजस्थान)

राजस्थान के बीकानेर में स्थित इस पूजा स्थल को चूहों का मंदिर कहा जाता है. भक्त चूहों की रक्षा करते हैं और उन्हें खाना खिलाते हैं. मंदिर में 20,000 से अधिक चूहे हैं और कई भक्त उनसे आशीर्वाद लेने के लिए यहां आते हैं. देवी करणी माता के भक्तों का मानना ​​​​है कि चूहे देवी करणी माता का अवतार हैं, जिनकी मूर्ति मंदिर में लगी हुई है. कहा जाता है कि इतने चूहे होने के बाद भी यहां कभी प्लेग का मामला सामने नहीं आया है.

शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा (पंजाब)

पंजाब के जालंधर में स्थित इस गुरुद्वारे में भक्त हवाई जहाज का खिलौना चढ़ाते हैं. इसे एयरोप्लेन गुरुद्वारा भी कहा जाता है. जो लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं, वे शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारे में छोटा सा विमान का खिलौना चढ़ाते हैं. इस गुरुद्वारे को विदेशों खासकर अमेरिका का टिकट माना जाता है. यहां आपको बड़ी संख्या में छोटे-छोटे प्लास्टिक के एयरोप्लेन देखने को मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर राजस्थान की इन जगहों को करें एक्सप्लोर, दिखेंगे शानदार नज़ारे 

चन्नपटना डॉग टेंपल (कर्नाटक)

कर्नाटक के एक बिजनेसमैन ने साल 2010 में देवी केम्पन्ना की पूजा के लिए एक मंदिर बनाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर बनने के बाद रहस्यमय तरीके से गांव से दो कुत्ते गायब हो गए. उस रात देवी केम्पन्ना उस आदमी के सपने में प्रकट हुईं और उन कुत्तों के नाम पर मंदिर बनने की कामना की. तभी से इस मंदिर में कुत्तों की पूजा होती आ रही है. यह देश के अनोखे मंदिरों में शुमार है.

चाइनीज काली मंदिर (पश्चिम बंगाल)

इस मंदिर का नाम इसका सटीक वर्णन करता है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टंगरा में स्थित इस मंदिर में देवी को नूडल्स, चॉप सूई और चावल चढ़ाया जाता है. कोलकाता के इस इलाके को चाइना टाउन भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर चाइनीज लोगों के जीवन में अहम भूमिका निभाता है. इस मंदिर में प्रवेश करने वाला प्रत्येक चीनी नागरिक नंगे पांव चलता है.

Tags: Lifestyle, Temples, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें