Goa Tourist Places: देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. अगले कुछ सप्ताह में लोगों को झमाझम बारिश का आनंद लेने का मौका मिलेगा. बरसात के मौसम में कई लोग ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो बारिश का आनंद लेने के लिए गोवा से बेहतर जगह और क्या हो सकती है. पश्चिमी तट पर बसा यह राज्य मानसून के दौरान बेहद खूबसूरत हो जाता है. यदि आप समुद्र तट की सैर करना चाहते हैं या प्राकृतिक नजारे देखना चाहते हैं, तो गोवा परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. आपको गोवा के बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के बारे में बता रहे हैं.
मनमोहक वॉटरफॉल
अगर आपको झरना देखना पसंद है, तो गोवा में कई मनमोहक झरने हैं. यहां का प्रमुख झरना दूधसागर हरियाली के बीच से बहता है. बारिश में यह देखने लायक हो जाता है. यह वॉटरफॉल वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में स्थित है. आप जंगल के रास्तों से यहां तक पहुंच सकते हैं. गोवा में मानसून के दौरान घूमने के लिए तांबड़ी सुरला फॉल्स, चोरला फॉल्स, सकला-वज्र वॉटरफॉल्स, नेत्रावली वॉटरफॉल्स जैसे कई मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरने हैं.
कश्मीर की हसीन वादियों के दीदार का सुनहरा मौका, जानें IRCTC का आकर्षक प्लान
खूबसूरत समुद्र तट
गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई शानदार बीच हैं, जहां पर आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इनमें सबसे ज्यादा फेमस बागा बीच, कलंगुट बीच, कोल्वा बीच, अरामबोल बीच, मंड्रेम बीच, मोरजिम बीच, सिंक्वेरिम बीच, अश्वम बीच, कैवेलोसिम बीच और अगोंडा बीच हैं. ये सभी जगह खूबसूरत हैं और शाम के वक्त यहां मनमोहक नजारा दिखता है.
ऐतिहासिक चर्च
गोवा में कई ऐतिहासिक चर्च हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस है. यह गोवा का सबसे प्राचीन चर्च है, जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इसके अलावा यहां सेंट कैथेड्रल, चर्च ऑफ अवर लेडी ऑफ द माउंट, सेंट काजेटन चर्च और माई डी ड्यूस चर्च हैं, जो धार्मिक और सांस्कृतिक खूबसूरती का संगम हैं.
नेचर लवर्स के लिए बेहतरीन हैं हिमाचल प्रदेश के ये 5 टूरिस्ट प्लेस
बेहतरीन नाइटलाइफ
गोवा की अधिकतर जगहों पर नाइटलाइफ को इंजॉय करने के लिए सैकड़ों क्लब बने हुए हैं. लेकिन इस वक्त साउथ गोवा की लेपर्ड वैली नया स्पॉट बनकर उभर रहा है, जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक नाइट लाइफ को एंजॉय करने के लिए पहुंचते हैं. यहां 3D लेजर लाइट शो और बेहतरीन म्यूजिक लोगों की ट्रिप को यादगार बना देता है. कई बीच पर भी पार्टियां होती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Goa tourism, Lifestyle, Tourist Places, Travel