सर्दियों में इस बार कच्छ जरूर घूमने जाएं. (Image-Canva)
Travel to Gujarat Kutch: अपने राजसी मंदिरों और वाइल्डलाइफ रिजर्वेशन के लिए प्रसिद्ध गुजरात और उसके आसपास की जगहें आपके लिए सर्दियों में घूमने के लिए बेहतर हैं.अगर आप सर्दियों में धूप का आनंद उठाने या फिर किसी ऐसी जगह जाने का मन बनाते हैं जहां आपको थोड़ी कम सर्दी लगे तो आप गुजरात जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां आपको सर्दी का अनुभव तो होगा लेकिन इतना ज्यादा नहीं जितना उत्तरी भारत में होता है. यहां पर काफी सूर्य की रोशनी मिलती है जिसके लिए नॉर्थ इंडियन सर्दियों में छत पर बैठ कर इंतजार करते हैं. ज्यादा सर्दियों में भी गुजरात का तापमान 12 डिग्री से लेकर 29 डिग्री के बीच होता है. आइए जानते हैं गुजरात की ऐसी जगहें जहां आप सर्दियों में जाने का प्लान कर सकते हैं.
कच्छ का रण
अगर आप सफेद मरुस्थल में घूमना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है. इस जगह आपको नमक अधिक मात्रा में दिखेगा. यहां का रण उत्सव काफी प्रसिद्ध है. यहां पर काफी सारे नेशनल पार्क, महल, म्यूजियम और लेक हैं जहां पर आप घूम सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: कहीं बुलेट बाबा की होती है पूजा, कहीं घूमते हैं हजारों चूहे, जानें 5 अनोखे ‘मंदिर’
अहमदाबाद
साबरमती नदी के किनारे पर बसा यह शहर, यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में से एक है. यहां पर आप काफी सारे ट्रेडिशनल मार्केट, गैलरी और लैंडमार्क आदि देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: घूमने के लिए शानदार जगह है कलिम्पोंग, यहां के 3 टूरिस्ट प्लेस कर देंगे हैरान
द्वारिका
अगर आप परिवार खास कर मां बाप के साथ जा रहे हैं तो यह जगह जरूर जाएं और अपने इतिहास के थोड़े दर्शन करें. द्वारिका को स्वयं श्री कृष्ण की धरती कहा जाता है. यहां के मंदिर और दार्शनिक स्थल बहुत ज्यादा मन भावने हैं.
वडोदरा
वडोदरा गुजरात की मेट्रो पॉलिटन सिटी है. अगर आपको यहां के अर्थशास्त्र के दर्शन करने हैं तो जरूर इस जगह विजिट करें. यहां के गार्डन, मंदिर और म्यूजियम भी सर्दियों के दौरान बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था