Travel To Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए पूरे देश में फेमस है. कई तरीकों से एमपी टूरिज्म (MP Tourism) को बढ़ाने के लिए लोगों को मध्य प्रदेश घूमने के लिए कहा जाता है. इस राज्य में ऐसे कई शहर हैं जो आज भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हुए नजर आते हैं. सीटी ऑफ लेक्स- भोपाल (Bhopal) से लेकर अपने किले के लिए मशहूर ग्वालियर तक घूमने तक आपका मन खुश हो जाएगा. मध्य प्रदेश के शहरों में से एक है इंदौर. इस शहर में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक इमारत, धार्मिक स्थल और झीलें मौजूद हैं, जहां घूमने के लिए हर साल देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. दरअसल इंदौर को मध्य प्रदेश का ‘दिल’ कहा जाता है. इस शहर को कई बार ‘मिनी बॉम्बे’ के नाम से भी पुकारा जाता है. इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का सम्मान भी मिल चुका है. इंदौर के अधिकांश पर्यटन स्थल 19वीं शताब्दी के ऐतिहासिक अतीत की कहानियां बयां करते हैं. इंदौर पहुंचकर यहां का फेमस पोहा खाना न भूलें. आइए आपको बताते हैं इंदौर के कुछ मशहूर दर्शनीय स्थलों के बारे में जहां आप अपनी छोटी मगर यादगार छुट्टियों को इन्जॉय कर सकते हैं.
रजवाड़ा महल
इंदौर के अधिकांश पर्यटन स्थल 19वीं शताब्दी के ऐतिहासिक अतीत की कहानी बताते हैं. इन्हीं में से एक है रजवाड़ा महल. सात मंजिला यह महल इंदौर में घूमे जाने वाली जगहों में से सबसे मशहूर है. कहा जाता है कि इस महल का निर्माण होलकर राजवंश ने 200 साल पहले किया था. इस महल में एक सुंदर बगीचा, एक कृत्रिम झरना और कुछ खूबसूरत फव्वारे लगे हैं. आप अपने परिवार के साथ इस जगह पर घूमने का आनंद ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Holi Weekend Tour: होली के वीकेंड पर स्ट्रेस को कम करने के लिए पहुंचें मुंबई के पास इन हिल स्टेशनों पर
पातालपानी झरना
इंदौर में घूमने के लिए पातालपानी झरना भी काफी मशहूर है. शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित यह झरना इंदौर का खास फोटो स्टॉप भी माना जाता है. इस झरने के चारों ओर फैली हरियाली और घुमावदार पहाड़ियां आपका मन मोह लेंगी और आप यहां तस्वीरें खींचते ही रह जाएंगे. कहा जाता है कि झरने का पानी का अंत एक धार्मिक कुंड में होता है, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पवित्र माना जाता है.
रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य
अगर इंदौर जाएं तो रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य घूमना न भूलें. भारत के सबसे पूराने अभयारण्य में से एक रालामंडल में आप हिरण, बाघ और हजारों किस्म के पक्षियों को देख सकते हैं. अगर आप एक पक्षी और प्रकृति प्रेमी है, तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यहां आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एंट्री फीस देकर घूम सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः ये हैं North-East इंडिया की 5 खूबसूरत जगहें, नहीं देखे होंगे ऐसे खूबसूरत नजारे
सर्राफा बाजार
इंदौर घूमने जा रहे हैं तो शॉपिंग के लिए सर्राफा बाजार जरूर पहुंचें. इस बाजार में आप एक से एक बेहतरीन आभूषण सस्ते में खरीद सकते हैं. आभूषण के साथ-साथ यह बाजार अपने टेस्टी फूड के लिए भी फेमस है. यहां आप एक से एक बेहतरीन लजीज डिश का मजा ले सकते हैं. यह बाजार सुबह 8 बजे से देर रात 2 बजे तक चलता रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा