दुनिया की इन रोमांटिक जगहों पर आपको अपने पार्टनर के साथ एक बार जरूर जाना चाहिए.
Most Romantic Destination In World: हर किसी के लिए रोमांटिक जगहों की डेफिनेशन अलग-अलग हो सकती है. किसी को शांति पसंद है तो कोई पहाड़ों का सुकून चाहता है. किसी को शहरी आबो-हवा में खो जाना अच्छा लगता है तो कोई झील, नदी या समुंदर की नीलिमा को जीने के लिए सात समुंदर पार जा सकता है. ऐसे में अपने पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना और उसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यहां की आबो-हवा में ही एक खास तरह का एहसास घुला है. आपको दुनिया की 10 रोमांटिक जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी लाइफ में एक बार जरूर जाना चाहिए.
वेरोना: इटली का वेरोना शहर भले ही इतना फेमस नहीं है, लेकिन जाने-माने लेखक शेक्सपियर के दो मशहूर नाटक (रोमियो और जूलियट और द टू जेंटलमेन ऑफ वेरोना) यहां से ही संबंधित हैं. जी हां, आज भी ये जगह कपल्स को आकर्षित करती हैं. यहां का जूलियट हाउस, रोमन एम्फीथिएटर, पलाज्जो बारबेरी और यहां की गलियां आपको दोबारा आने के लिए मजबूर कर देंगी.
पेरिस: फ्रांस का शहर पेरिस खूबसूरती के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां आर्क द ट्रिम्फ और द एफिल टावर बेहद खूबसूरत और जानी मानी जगहों में से एक हैं. इसके अलावा यहां के लग्जमबर्ग गार्डन और जार्दिन द लग्जमबर्ग भी अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. इसे फैशन का शहर भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें:ट्रैकिंग के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, एडवेंचर के साथ उठाएं बेहतरीन नजारों का लुत्फ
वैंकूवर: कनाडा का शहर वैंकूवर भी अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. नेचर से घिरे इस शहर में एक तरफ जहां सुकून है वहीं इसे उत्तर का हॉलीवुड भी कहा जाता है. यहां की खूबसूरती वाकई कमाल की है. आप यहां की खूबसूरती में खो जाएंगे.
अल्हाम्ब्रा: स्पेन का शहर अल्हाम्ब्रा दुनियाभर के कपल्स का फेवरेट डेस्टिेनशन माना जाता है. इस शहर में आप एक तरफ प्रकृति के बेहद करीब खुद को पाएंगे, वहीं बार्सिलोना और मैड्रिड से ट्रेन लेकर पूरे रास्ते में खूबसूरत वादियों का भी आनंद ले सकेंगे.
मालदीव: मालदीव कपल्स के लिए बेस्ट प्लेस है. यही वजह है यहां कई जोड़े हनीमून मनाने आते हैं. नीला समुंदर और खूबसूरत बीच यहां की खासियत है.
ये भी पढ़ें: पहली बार पार्टनर के साथ जा रहे हैं सफर पर तो इन बातों का रखें ख्याल
लेबनान: मिडिल-ईस्ट का एक छोटा पर्वतीय देश है लेबनान, जिसे दुनिया के सबसे रोमांटिक देशों में से एक माना जाता है. यहां के लोग और यहां का खाना-पीना दुनियाभर में फेमस है. इन जगहों पर एक बार जरूर जाएं.
लंदन: ब्रिटेन के शहर लंदन में घूमने के लिए एक दो नहीं, कई सारी जगहें हैं. यहां का बकिंघम पैलेस, विक्टोरिया म्यूजियम, नैशनल गैलरी ये सारी जगहें आप देखते रह जाएंगे. यहां की खूबसूरत सड़कें और पार्क ही आपको रोमांचित कर देंगे.
सैन फ्रांसिस्को: कैलिफोर्निया का शहर सैन फ्रांसिस्को भी सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है. यहां आप ऑगस्ट रोडिन की खूबसूरत कलाकृतियों को देख सकते हैं. यह शहर काफी एडवांस और महंगा भी है.
वाटसन डेज: ऑस्ट्रेलिया का वाटसन डेज द्वीप बहुत ही अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन कहा जाता है. यहां आप समुंदर, बीच को खूब एंजॉय कर सकते हैं. यहां से लींडमेन द्वीप भी देख सकते हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है.
सेंटोरिनी द्वीप: ग्रीस स्थित सेंटोरिनी द्वीप दुनिया के सबसे रोमांटिक और खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाती है. यह जगह दिन में तो खूबसूरत लगती ही है, यहां की नाइटलाइफ़ भी बहुत मशहूर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tourism, Tourist Places, Travel
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें
5G फोन पर ऐसा ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर! खरीदने के लिए ग्राहकों ने मचाई लूट, उठाएं फायदा
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश