Vacation with family: फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत लोगों को पसंद होता है, खासकर बच्चों को. यही वजह है कि बहुत लोग अपनी बिजी लाइफस्टाइल से समय निकाल कर फैमिली के साथ छुट्टी प्लान करते हैं. अगर आप समर वैकेशन में अब तक कहीं नहीं जा पाएं हैं, तो आज हम आपको बताते हैं, ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के बारे में जहां आप फैमिली के साथ जाकर अच्छा मसहूस करेंगे.
दरअसल घूमने के लिए कहां जाय जाए, यह एक बड़ा सवाल होता है. इस सवाल का जवाब मिल जाए, तो ट्रिप प्लान करना बेहद आसान हो जाता है. आज हम आपको बताते हैं उन हॉट डेस्टिनेशंस के बारे में जहां आप अपनी फैमिली के साथ जाकर क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. कौन सी है वो जगहें, आइए जानते हैं.
गोवा की करें सैर
अगर आपके पापा को समुद्र देखने का शौक है, तो गोवा आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है. गोवा के कई खूबसूरत बीच पर आप फैमिली के साथ फुल मस्ती कर सकते हैं. साथ ही गोवा की लेट नाइट पार्टी और क्रूज पार्टी आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती है.
ये भी पढ़ें: जून में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश के ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन, ऐसे लें गर्मी की छुट्टियों का मजा
दार्जिलिंग की ट्रिप
फैमिली के साथ शांत और सुकून भरे कुछ पल बिताने के लिए दार्जिलिंग की ट्रिप प्लॉन करना बेहतर विकल्प हो सकता है. दार्जिलिंग में फैमिली के साथ टॉय ट्रेन का सफर और कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट की सैर करके आप गर्मियों का पूरा मजा उठा सकते हैं.
मनाली जाने का बनाएं प्लान
गर्मियों में छुट्टियां इन्जॉय करने के लिए मनाली का नाम टॉप हिल स्टेशनों की फेहरिस्त में शुमार है. बर्फ से ढकी पर्वतों की चोटियां, पहाड़ों के बीच में बहती नदियां और झरनों का दीदार आपके सफर को बेहद खास बना सकता है. साथ ही आप यहां वैकेशन के आखिरी दिन फैमिली साथ मनाते हुए वुलन से बनी चीज़ें भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पहली बार लाइफ पार्टनर के साथ जा रहे हैं सफर पर तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल
हरिद्वार का सफर
अगर आपकी फैमिली धार्मिक जगहों पर जाना चाहती हैं और मंदिरों के दर्शन करने की इच्छा रखती है, तो गर्मियों में हरिद्वार से बेस्ट शायद ही कोई जगह हो सकती है. हरिद्वार में हरकी पौड़ी में स्नान के अलावा मनसा देवी मंदिर, लक्ष्मण झूला और ऋषिकेश यहां की मशहूर जगहों में शुमार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |