Types of comfortable heels: बात जब फैशन (Fashion) की आती है तो वो सिर्फ अच्छा आउटफिट, मेकअप या ज्वेलरी ही नहीं बल्कि फुटवेयर (Footwear) भी बहुत मायने रखते हैं. अमूमन लड़कियों के लिए ‘गो-टू-फुटियर’ हील्स होती हैं क्योंकि ये हर ड्रेस के साथ चल जाती हैं. लेकिन बहुत बार आराम पसंद पर भारी पड़ जाता है और लड़कियों को अपना मन मारते हुए हील्स से परहेज करना पड़ जाता है लेकिन आपको बता दें कि हील्स भी कई तरह की होती हैं. अगर आप आरामदायक हील्स का चुनाव करेंगी तो आपको रिग्रेट नहीं करना पड़ेगा.
आपको बस अपने लिए सही हील फुटवियर चुनने की जरूरत है. जानिए, आरामदायक हील्स (Comfortable heels) के प्रकार, जिन्हें आप अपने आउटफिट, सहुलियत और पसंद के हिसाब से पहन सकती हैं. अच्छी बात ये है कि इन्हें पहन कर आपके पैर बिल्कुल नहीं दुखेंगे.
आरामदायक हील्स के प्रकार (Types of comfortable heels)
प्लेटफॉर्म हील्स (Platform heels)
अगर आप दिनभर हील्स पहनना चाहती हैं तो आप प्लेटफॉर्म हील्स पहन सकती हैं. ये हील्स पहनने में काफी आरामदायक होती हैं और आप इन्हें किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- फटी एड़ियों को ठीक करने में बहुत फायदेमंद है पाइनएप्पल, स्किन केयर के लिए इस तरह करें प्रयोग
म्यूल हील्स (Mule)
इन हील्स को पहनकर आपके पैर दुखेंगे नहीं. इन्हें पहनने के बाद आप कॉन्फीडेंट महसूस कर सकेंगी.
वेजेस (Wedges)
अगर हील्स आपका ‘गो-टू-फुटियर’ है तो वेजेस आपके लिए ही बने हैं. इन्हें पहन कर देर तक चलना आसान होता है. इन्हें भी आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी होती हैं.
यह भी पढ़ें-Foot care in winter: क्या विंटर में फुट केयर के समय आप भी करते हैं ये गलतियां ? आज ही सुधार लें
ब्लॉक हील (Blocks)
स्टाइलिश और आरामदायक पुटवियर मतलब ब्लाक हील्स, इन्हें पहनकर आप बिल्कुल रिग्रेट नहीं करेंगी.
हांलाकि, किसी भी फुटवियर को खरीदते समय ये बात जरूर ध्यान में रखें कि उनका सोल ज्यादा हार्ड तो नहीं है या जल्दी खराब होने वाला तो नहीं है. इसके अलावा हील्स की शॉपिंग के वक्त उसका साइज जरूर चेक करें. पहनकर और चल कर भी देखें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम
PHOTOS: गर्मी में सर्दी का एहसास, लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी से 0 डिग्री पहुंचा पारा
Cannes 2022 से सामने आया नरगिस फाखरी का गॉर्जियस लुक, रेड कार्पेट पर 'डिज्नी की राजकुमारी' की तरह बिखेरा जलवा