सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. Image-(Instagram/@saruh2themax)
Viral Video: सोशल मीडिया पर अलग-अलग टेस्ट के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि आजकल ढ़ेरों वैराइटीज के वीडियो की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है. हालांकि हजारों वीडियो के बीच में कई बार कोई वीडियो ऐसा भी नजर आ जाता है जिस पर नजर ठहर जाती है और जिसे बार-बार देखने का मन करता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची ‘लिटिल मास्टर शेफ’ की तरह अपनी मां के लिए ‘चॉकलेट मिल्क टी’ बनाती नजर आ रही है. इस वीडियो में बच्ची की मासूमियत हर किसी का दिल जीत रही है.
सोशल मीडिया पर आने के बाद वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अब तक लाखों लोग इसे पसंद कर चुके हैं. बच्ची और उसकी मां के बीच की बातचीत भी काफी पसंद की जा रही है. वीडियो को इंस्टा यूजर (@saruh2themax) ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है.
वायरल हो रहा ये वीडियो
बच्ची का वायरल हो रहा वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियों में एक बच्ची अपनी मां के लिए ‘चॉकलेट मिल्क टी’ बना रही है. वह अपने प्ले किचन में नजर आ रही है और अपनी मां से पूछ रही है ‘मैम आपको क्या चाहिए?’ इस पर मां जवाब देती हैं ‘क्या आपके पास चाय है?’. इसके बाद वीडियो में बच्ची काल्पनिक तौर पर चॉकलेट दूध, चायपत्ती और अन्य सामान के साथ चाय बनाती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
इसके बाद ‘लिटिल मास्टर शेफ’ द्वारा दोबारा अपनी मां से पूछा जाता है ‘आपको क्या चाहिए मैम’. इस पर मां दोबारा जवाब देती हैं ‘मैं अभी भी अपनी चाय का इंतज़ार कर रही हूं…’ इसके बाद बच्ची जल्दी से चाय बनाकर अपनी मां को एक कप में देती है और कहती है ‘हैप्पी टी पार्टी!’
इसे भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई लोकल ट्रेन में चॉकलेट बेच रहीं बुजुर्ग महिला को देख पिघल जाएगा दिल
जमकर मिल रही तारीफ
वायरल वीडियो में बच्ची की मासूमियत और उसके चाय बनाने के तरीके को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स काफी दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 3 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
.
Tags: Food, Lifestyle, Viral video
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!