पीडोफाइल होने का क्या अर्थ है?
(आज से हम एक नई सीरीज शुरू कर रहे हैं. इस सीरीज का मकसद एक बाल यौन अपराधी यानी पीडोफाइल के मनोविज्ञान के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करना है. लंदन स्थित प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ. द्रोण शर्मा इस सीरीज में पीडोफाइल के मनोविज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे. आठ भागों में चलने वाली यह सीरीज आप रोज दोपहर 2 बजे news18hindi पर पढ़ सकेंगे. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप इस पते पर हमें भेज सकते हैं – ask.life@nw18.com.)
मेडिकल साइंस की भाषा में पीडोफाइल या बाल यौन अपराधी की परिभाषा वही है, जो इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज, आईसीडी 10 में बताई गई है. यह डब्ल्यूएचओ का एक डॉक्यूमेंट है, जो विस्तार से इस बारे में बात करता है. किसी भी बीमारी के डिस्क्रिप्शन के लिए यह डॉक्यूमेंट पूरी दुनिया में अप्लाय होता है, इंडिया में भी.
दूसरा डॉक्यूमेंट है डायगनोस्टिक एंड स्टैटिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर (Diagnostic and Statistical Manual of Mental Disorders (DSM-5)), जो सिर्फ अमेरिका में अप्लाय होता है. इन दोनों डॉक्यूमेंट में पीडोफाइल की परिभाषा एक ही है. एक ऐसा व्यक्ति जिसका सेक्सुअल इंटरेस्ट ज्यादातर या सिर्फ बच्चों में हो.
इस डॉक्यूमेंट में बच्चों को भी एक खास उम्र सीमा के भीतर परिभाषित किया गया है. ऐसे बच्चे, जो प्री-प्यूबेसेंट (Prepubescent) हैं यानी अभी उनमें प्यूबर्टी की शुरुआत नहीं हुई है. लड़कियों में सामान्यत: प्यूबर्टी की उम्र 10 से 11 वर्ष मानी गई है. लड़कों में यह उम्र 11 से 12 वर्ष है. पीडोफाइल की परिभाषा में इस उम्र को 13 वर्ष रखा गया है. इसका अर्थ है कि 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के प्रति सेक्सुअल आकर्षण रखने या उनके साथ यौन गतिविधियों में संलिप्त होने वाला व्यक्ति पीडोफाइल कहलाता है.
परिभाषा के मुताबिक पीडोफाइल की उम्र 16 साल से ऊपर होनी चाहिए और पीडोफाइल और बच्चे की उम्र में 5 साल का अंतर होना चाहिए. यह मेडिकल साइंस के डॉक्यूमेट में दी गई परिभाषा है. कुछ लोगों में यह इंटरेस्ट खासतौर पर बच्चों में और कुछ में मिजा-जुला भी होता है.
.
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के