सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म बनता जा रहा है जहां हर कोई फेमस होना चाहता है भले ही उसमें कोई टैलेंट हो या ना हो लेकिन कई बार सोशल मीडिया के जरिए कुछ ऐसे टैलेंट भी बाहर आ जाते हैं जो हमें अचंभित कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला बहुत ही सुंदरता के साथ गाना गा रही हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद ऑस्कर विजेता ए आर रहमान भी दंग रह गए. उन्होंने इस वीडियो को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से शेयर किया जिसे तकरीबन 18 लाख बार देखा जा चुका है.
इसी वीडियो के नीचे एक शख्स ने कमेंट कर जानकारी दी कि गाने वाली महिला का नाम बेबी है जो आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी ज़िले के वाडिसलेरु गांव की हैं. यूजर ने यह जानकारी भी दी कि क्लिप देखने के बाद महिला को म्यूज़िक डायरेक्टर कोटेश्वर राव ने गाने का मौका दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 16, 2018, 11:15 IST