होम /न्यूज /जीवन शैली /गांव में रहकर भी महिलाएं बना सकती हैं अच्छा करियर, इन क्षेत्रों में बढ़ें आगे

गांव में रहकर भी महिलाएं बना सकती हैं अच्छा करियर, इन क्षेत्रों में बढ़ें आगे

आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में भी गांव की महिलाएं काम कर सकती हैं. (Image : Canva)

आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में भी गांव की महिलाएं काम कर सकती हैं. (Image : Canva)

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहती हैं और वहां रहकर अपना करियर बनाना चाहती हैं तो आपको कुछ ऐसे विकल्‍पों के बारे में जान ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ग्रामीण महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर भी एक अच्‍छा बिजनेस विकल्‍प है.
टीचिंग एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसकी तैयारी आप गांव में भी कर सकती हैं.

Career Options for Women Living in Villages: हमारे देश की बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में जीवन बसर करतीं हैं. शहरों में रहकर अपने लिए करियर को तराशना और आर्थिक रूप से स्‍वतंत्र बनना उतना चुनौतीपूर्ण नहीं होता, जितना कि ग्रामीण महिलाओं को गांवों में रहकर अपने पैरों पर खड़ा होना होता है. खासतौर पर उन महिलाओं के लिए जिनकी पढ़ाई लिखाई पांचवीं, आठवीं या दसवीं तक ही हो, उनके लिए चुनौतियां कई गुना अधिक हो जाती हैं. ऐसे में यहां हम गांव की उन महिलाओं के लिए कुछ बढ़िया करियर विकल्‍प की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी मदद से वे गांव में रह कर अपने लिए सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प हांसिल कर सकती हैं.

ग्रामीण महिलाओं के लिए बेस्‍ट करियर ऑप्शन

ब्यूटी पार्लर
ग्रामीण महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर एक अच्‍छा बिजनेस विकल्‍प है. गांव में शादी ब्याह, त्योहारों आदि में आज कल ब्यूटीशियन की भारी मांग है और इस प्रोफेशन में महिलाएं अच्छे पैसे कमा सकती हैं. इसके लिए आपको केवल ब्‍यूटीशियन कोर्स की जरूरत होगी.

बुटीक पार्लर
महिलाएं अपने घर पर बुटीक भी चला सकती हैं. यहां पर वे 2 से 4 दर्जी रखकर काम करवा सकती हैं और अच्‍छा पैसा कमा सकती हैं.

स्‍कूल शिक्षिका
स्‍कूल में शिक्षिका के पद के लिए भी गांव की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए ग्रेजुएशन किया हुआ होना जरूरी है. अगर महिला ग्रेजुएशन के साथ एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा या बीएड, डीएड, डीएलएड आदि कर लें तो यह बेहतरीन करियर हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : इन 7 जॉब सेक्‍टर में म‍हिलाओं का दबदबा, हर दिन हासिल कर रही नई ऊंचाइयां

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिये शैक्षणिक योग्यता बहुत सामान्य है और कोई भी दसवीं पास महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन सकती है. बता दें कि भारत में आंगनबाड़ी योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जो गांव में निर्धन बच्चों और महिलाओं के विकास के लिए काम करता है. गांव की महिलाएं अपना करियर इसमें बना सकतीं हैं.

आंगनवाड़ी सहायिका
आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में भी गांव की महिलाएं काम कर सकती हैं.  इसके लिए महिलाओं को 8वीं पास होना जरूरी है. 5वीं पास उम्मीदवार भी इस पद के लिये मान्य होते हैं. आंगनवाड़ी केंद्र के लिये आवेदन करने वाली महिलाएं राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए  महिलाओं की आयू 21 वर्ष और 45 वर्ष के बीच होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: 50 पार हो गई है उम्र तो भी कर सकती हैं नए करियर की शुरुआत, ये हैं 6 विकल्‍प

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर एक सरकारी नौकरी है जिसके लिए आपको आर्ट्स स्ट्रीम से 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन जरूरी है. इस पद के लिए 18 से 35 वर्ष होना जरूरी है. इसके लिए आपको लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Job and career, Lifestyle, Women

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें