आप 50 की उम्र के बाद राइटिंग फील्ड में अपने नए करियर की शुरुआत कर सकती हैं. Image : Canva
Career Options For Women Over 50: महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना आज कल बहुत ही जरूरी हो गया है लेकिन अगर आप परिस्थितियों की वजह से अब तक दूसरों पर निर्भर हैं और आपकी उम्र नए करियर की शुरुआत में बाधा बन रही है तो बता दें कि ये पूरी तरह से आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है. दरअसल, 50 साल की उम्र में महिलाएं या तो यह सोच कर बैठ जाती हैं कि उन्हें किसी तरह की नौकरी नहीं मिलेगी, अगर वे नौकरी ढूंढने की ठान भी लें तो परिवार उन्हें मोटिवेट नहीं करता.
ऐसे में अगर आप खुद को करियर वूमन के रूप में देखना चाहती हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं और आपके लिए बेहतरीन करियर विकल्प बता सकते हैं.
काउंसलर
अगर आप फैमिली, मैरिज, चाइल्ड आदि पर काउंसलिंग की डिग्री ले लें तो आप 50 की उम्र में एक बेहतरीन काउंसलर बनकर अच्छा कमा सकती हैं. काउंसलर की मांग कई सरकारी और निजी संस्थानों में होती है, जहां उम्र की बाधा नहीं होती.
इसे भी पढ़ें : एस्ट्रोजन लेवल घटने से भी हड्डियां होती हैं कमजोर, जानें इससे बचने के तरीके
ट्यूटर
अगर आप पहले स्कूल कॉलेज में पढ़ा चुकी हैं तो आप आसानी से 50 की उम्र में भी ट्यूशन पढ़ाकर करियर की अच्छी शुरुआत कर सकती हैं. आप छात्र छात्राओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ट्यूशन पढ़ाकर कमा सकती हैं.
फ्रीलांस राइटर
आप अगर लिखना पसंद करती हैं और आपकी लेखिनी भी अच्छी है तो आप 50 की उम्र के बाद राइटिंग फील्ड में अपने नए करियर की शुरुआत कर सकती हैं. आप ट्रैवल, फैमिली, वुमन, मैरिज, कानून या अपने पसंद के किसी भी विषय पर वेबसाइट आदि के लिए लिख सकती हैं और अच्छा कमा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : महिलाएं हेल्थ से जुड़ी इन परेशानियों के बारे में जरूर जानें, वक्त रहते कर लें बचाव
स्टोरी टेलर
अगर आप खुद को किताबी कीड़ा मानती हैं और आपको पढ़ने के अलावा पढ़कर सुनाने का भी शौक है तो आप बच्चों के लिए अच्छी स्टोरी टेलर बन सकती हैं. स्कूलों या रीडिंग क्लब आदि में स्टोरी टेलर एक बेहतरीन जॉब ऑप्शन है जहां पर छोटे बच्चों को मजेदार तरीके से कहानी की किताबें पढ़कर सुनाई जाती है. आप अपना ब्लॉग या चैनल भी बनाकर फेमस स्टोरी टेलर बन सकती हैं.
रीयल स्टेट एजेंट
बता दें कि रीयल स्टेट एजेंट के रूप में 50 की उम्र से अधिक उम्र की 60 प्रतिशत महिलाएं ही हैं जो इस फील्ड में काम कर रही हैं और बेहतर कमा रही हैं. अगर आप इस फील्ड में हाथ आजमाना चाहती हैं तो ऑनलाइन कोर्स कर खुद का अपडेट भी कर सकती हैं.
पर्सनल शेफ
50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए पर्सनल शेफ बनना एक ऐसा विकल्प है जो उन्हें आर्थिक रूप से काफी मजबूत बना सकता है. अगर आप खाना पकाना पसंद करती हैं तो इस फील्ड में आगे बढ़ सकती हैं. आप चाहें तो अपना कुक बुक लिखकर और मार्केटिंग कर या कुकिंग क्लास और केटरिंग कर भी अच्छा कमा सकती हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Career, Lifestyle, Women
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के