घर से निकलते समय महिलाएं पेपर स्प्रे कैरी कर सकती हैं. (Image-Canva)
Safety Tips for Women: ज्यादातर जगहों पर महिलाओं का घर से अकेले बाहर निकलना सेफ नहीं होता है. खासकर रात के समय महिलाएं अक्सर बाहर जाना अवॉयड करती हैं. हालांकि महिलाएं अगर चाहें तो अपनी सुरक्षा (Safety tips) खुद कर सकती हैं. जी हां, अगर आपको भी घर से अकेले बाहर निकलने में डर महसूस होता है. तो कुछ जरूरी चीजों को साथ रखकर आप अपने डर को चुटकियों में दूर कर सकती हैं.
घर से बाहर निकलते समय महिलाएं हमेशा किसी को साथ में लेकर नहीं जा सकती हैं. ऐसे में कई बार महिलाओं को जरूरी काम से अकेले ही कहीं जाना पड़ सकता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कुछ आसान वुमन सेफ्टी टिप्स, जिसे फॉलो करके आप अकेले भी बेफिक्र और सुरक्षित महसूस कर सकती हैं.
सेफ्टी टार्च
घर से अकेले बाहर निकलते समय महिलाएं अपने पर्स में शॉक इफेक्ट वाली सेफ्टी टॉर्च रख सकती हैं. अकेले बाहर रहने के दौरान ये सेफ्टी टॉर्च महिलाओं के बेहद काम आ सकती हैं. इस टॉर्च की मदद से महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: काफी कोशिशों के बाद भी नहीं बढ़ रहा है वजन, महिलाएं फॉलो करें ये टिप्स
पेपर स्प्रे
पेपर स्प्रे की छोटी सी बोतल महिलाओं को बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी बचा सकती हैं. ऐसे में घर से निकलते समय महिलाएं पेपर स्प्रे को बैग में कैरी कर सकती हैं. वहीं अगर आप चाहें तो इसे धागे की मदद से ब्रेसलेट में भी बांध सकती हैं.
पेपर जेल
पेपर जेल भी महिलाओं के लिए बेस्ट सेफ्टी टूल साबित हो सकता है. इस जेल को आप दुश्मन पर दूर से भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसे में बाहर जाते समय बैग में पेपल जेल कैरी करके आप खुद को सेफ रख सकती हैं.
ये भी पढ़ें: ऑफिस के बाद करनी है पार्टी, वर्किंग वूमन पर्स में रखें 6 मेकअप प्रोडक्ट
स्विस नाइफ
स्विस नाइफ का इस्तेमाल करके भी महिलाएं खुद को प्रोटेक्ट कर सकती हैं. वहीं स्विस नाइफ की जगह आप पर्स में नॉर्मल चाकू या फिर नेलकटर भी रख सकती हैं. इससे आपको हमलावार पर इंस्टेंट रिएक्ट करने में आसानी रहेगी.
फोल्डेबल रॉड
घर से अकेले निकलते समय आप पर्स में फोल्डेबल सेफ्टी रॉड भी रख सकती हैं. ये रॉड काफी लाइट और पोर्टेबल होती हैं. साथ ही ये बैग में ज्यादा जगह भी नहीं लेती हैं. ऐसे में फोल्डेबल सेफ्टी रॉड से आप खुद को सुरक्षित भी रख सकती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Safety Tips, Women
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी