शिकायत की झड़ी लगाने से पहले खुद के अंदर झांकें. Image : Canva
How To Avoid Complaining: कहावत है कि शिकायत करने वालों को चांद में भी दाग ही नजर आता है. दरअसल, हम ऐसे दिमाग के साथ पैदा हुए हैं जिनका नकारात्मक पूर्वाग्रह काफी सक्रीय होता है. हम अपने आस-पास की सभी अच्छी चीजों पर ध्यान देने की बजाय उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो सही नहीं चल रहा है. धीरे-धीरे ये हमारी आदत बन जाती है और हमारे सोचने का नजरिया ही नकारात्मक हो जाता है.
ऐसे में अगर आपको भी महसूस हो रहा है कि आप इन दिनों कुछ ज्यादा ही शिकायत कर रही हैं तो ये लेख आपके काफी काम का है.
क्लेवलैंडक्लीनिक के अनुसार, जब भी आप शिकायत करने वाली हों तो पहले ये सोचें कि क्या आप जिस बात की शिकायत करने वाली हैं उससे अगले 5 मिनट या 5 महीने या 5 साल में कुछ बड़ा बदलाव आएगा क्या? अगर ऐसा नही है तो शिकायत ना करें.
इसे भी पढ़ें : खुद को कितना जानती हैं आप? अपने आप से ज़रूर पूछें ये 12 सवाल
आप एक हाथ में ब्रेसलेट या रबरबैंड पहनें. अब जब भी आपको लगे कि आप कंप्लेन कर रही हैं तो इस ब्रेसलेट को निकालकर दूसरी कलाई में पहनें. कोशिश करें कि एक महीने बाद भी ये आपके एक ही कलाई पर ही रहे.
ये भी पढ़ें: कहीं आप इमोशनल एडिक्शन का तो नहीं हो रहे शिकार? जानें इससे उबरने के तरीके
अगर आपको किसी बात की नाराजगी है तो बेहतर होगा कि आप उससे पर्सनली मिलें, उसे फोन करें, ईमेल करें या मैसेज करें. अगर आप सोशल मीडिया या कई लोगों के बीच में उनकी शिकायत कर रही हैं तो ये तरीका गलत है.
अगर आप सच में किसी चीज को लेकर बदलाव चाहती हैं तो शिकायत की झड़ी लगाने से बेहतर होगा कि आप इस तरह बात करें कि आपकी बातों का असर हो. आप इसके लिए लोगों की मदद कर सकती हैं.
अगर आपको शिकायत करना ही हैं तो पहले कुछ सकारात्मक बातें बताएं और फिर शिकायत करें और अंत में भी कुछ सकारात्मक बातें बोलें. ऐसा करने से लोग आपकी बातों को ध्यान देंगे और शिकायत सुनकर आपसे दूर नहीं भागेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट