मल्टी टास्किंग रूटीन फॉलो करके आप अपने टाइम को आसानी से मैनेज कर सकती हैं. (Image-Canva)
Time Management Tips for Working Women: वर्किंग वूमन के लिए घर के साथ-साथ ऑफिस संभालना काफी मुश्किल टास्क होता है. खासकर घर में बच्चे होने से महिलाओं की परेशानी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में महिलाओं को बच्चे के साथ ऑफिस को भी मैनेज करना पड़ता है. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ ईजी मैनेजमेंट टिप्स (Time management tips) फॉलो करके बिना किसी परेशानी के ऑफिस के साथ बच्चों का भी खास ख्याल रख सकती हैं.
ऑफिस गोइंग मदर्स अक्सर घर और काम के बीच में उलझ कर रह जाती हैं. जिसके चलते महिलाएं चिड़चिड़ेपन और तनाव का भी शिकार होने लगती हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं वर्किंग वूमन के लिए कुछ टाइम मैनेजमेंट टिप्स, जिसकी मदद से आप ऑफिस में बेस्ट परफॉर्म करने के साथ-साथ परफेक्ट मदर भी बन सकती हैं.
अपना शेड्यूल बनाएं
रोजमर्रा के बिजी लाइफ में वर्किंग वूमन अक्सर ऑफिस और बच्चे से जुड़ी कुछ चीजों को मिस कर देती हैं. ऐसे में आप अपना डेली शेड्यूल प्लान करके सभी चीजों को सही तरीके से ऑर्गेनाइज कर सकती हैं. इससे आपको जल्दबाजी में तनाव भी नहीं होगा और आप आसानी से हर काम समय पर खत्म कर पाएंगी.
ये भी पढ़ें: 60 की उम्र के बाद महिलाएं ऐसे रखें सेहत का ख्याल, फॉलो करें 5 हेल्थ टिप्स
मल्टीटास्किंग बनें
बच्चे के साथ ऑफिस को मैनेज करने के लिए आप अपने शेड्यूल को मल्टी टास्टिंग भी बना सकती हैं. ऐसे मे किचन का काम करते समय बच्चों का होमवर्क करवाने और डेली वॉक के साथ बिजनेस कॉल अटेंड करके आप टाइम को आसानी से मैनेज कर सकती हैं.
ना कहना सीखें
अच्छी एंप्लॉइ और परफेक्ट मदर होने का मतलब ये नहीं है कि आपको हर काम खुद ही करना है. इसलिए ऑफिस में ओवर टाइम करने से लेकर बच्चों के हर काम खुद खत्म करना आपके लिए सही नहीं है. ऐसे में कुछ चीजों के लिए बेझिझक होकर ना कहना भी महिलाओं के लिए जरूरी हो जाता है.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद सता रही है मायके की याद, ट्राई करें 3 आसान तरीके, नहीं आएगी याद
शॉर्टकट होगा बेस्ट
ऑफिस और बच्चे के साथ टाइम मैनेजमेंट करने के लिए आप शॉर्टकट की मदद भी ले सकती हैं. ऐसे में पहले से सब्जी काटकर रखने, डिनर की प्री प्रिपरेशन करने और बर्तन धोने के लिए डिशवॉशर का इस्तेमाल करके आप घर के कामों को मिनटों में खत्म कर सकती हैं. साथ ही ऑफिस का काम जल्दी खत्म करने के लिए आप बाकी कलीग्स की हेल्प ले सकती हैं.
खुद को समय दें
बच्चे और ऑफिस के साथ-साथ महिलाओं को खुद का भी खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसे में आप हर रोज थोड़ा समय खुद के साथ भी बिता सकती हैं. साथ ही हफ्ते में एक दिन अपनी फेवरेट हॉबी फॉलो करके आप लाइफ को फुल एन्जॉय कर सकती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Office, Women