सुसाइड प्रीवेंशन डे मनाने का कारण, Image-Canva
World Suicide Prevention Day 2022: दुनियाभर में आए दिन ना जाने कितनी आत्महत्या की खबरों के बारे में हम सुनते हैं. कुछ आत्महत्याएं तो हमारे खुद के आस-पास होती हैं. आत्महत्या करने के पीछे ज्यादातर डिप्रेशन को जिम्मेदार ठराया जाता है. जो कुछ हद तक ठीक भी है, लेकिन पूरा जिम्मेदार डिप्रेशन को ठहरा देना सही नहीं है. सुसाइड करने की अपनी कई वजहें भी होती हैं. सुसाइड करना काफी गंभीर समस्या है. तनाव से गुजर रहे लोगों को अपनों की जरूरत होती है, ताकि वो अपना दिल हल्का कर सकें. पूरी दुनिया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाती है और लोगों को सुसाइड न करने के लिए ही जागरूक किया जा रहा है. सुसाइड करने के बढ़ते मामलों को देखते हुए, ये जानना जरूरी है कि, किन वजहों से सुसाइड करने का विचार किसी इंसान के मन में आता है.
क्यों आता है सुसाइड करने का ख्याल
मायो क्लीनिक के अनुसार सुसाइड करना किसी तरह की दिमागी बीमारी नहीं कही जा सकती. डिप्रेशन के अलावा बाईपोलर डिसऑर्डर, किसी चीज को लेकर दिमाग पर असर पड़ना या पर्सनैलिटी डिसऑर्डर जैसी चीजें हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुसाइड करने का विचार किसी इंसान के अंदर तब पनपता है जब वो किसी मुश्किल से बाहर नहीं निकल पाता. ऐसे में वो सुसाइड का रास्ता अपना लेता है.
सुसाइड करने की अन्य वजहें
-अगर किसी इंसान ने पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश की हो तो ये भी एक वजह हो सकती है.
-समाज से खुद को अलग महसूस होने पे भी लोग सुसाइड कर लेते हैं.
-ब्रेकअप, किसी अपने की मौत या कोई ऐसा धक्का जिसे आप भुला ना पा रहे हों, तो इस स्थिति में लोग सुसाइड करना चुनते हैं.
-ड्रग्स या शराब का ज्यादा सेवन करने से लोगों के मन में सुसाइड का विचार आने लगता है.
-शारीरिक यौन शोषण की वजह से भी लोग कई बार सुसाइड का रास्ता अपना लेते हैं.
-पुरानी बीमारी जिसका कोई इलाज ना हो, इस स्थिति से निकलने के लिए लोग सुसाइड कर लेते हैं.
सुसाइड करने की ये ऐसी वजहें हैं जिनकी वजह से कोई व्यक्ति ऐसा कदम उठा लेता है.
यह भी पढ़ें- वजन कम करने के लिए करें ये योगाभ्यास, पूरे बॉडी के फैट को करता है कम
यह भी पढ़ें- YOGA SESSION: कैसे करें सूर्य नमस्कार? जानें सही तरीका और फायदे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, World Suicide Prevention day