कोरोनावायरस ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया. Image Credit:Pexels/cottonbro
साल 2020 के अब अलविदा कहने का समय आ रहा है. वैसे तो अन्य की तरह यह साल भी गुजरा, मगर कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की वजह से हमारे जीवन (Life) पर जो प्रभाव पड़ा, उनको देखते हुए यह साल अन्य से अलग रहा. पिछले कुछ समय में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया. इससे जहां कुछ सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जैसे लोग लॉकडाउन में घरों में रहने को मजबूर हुए तो इससे परिवार के साथ समय गुजारने का मौका मिला और बाहर की आवाजाही रुकी तो पर्यावरण में भी सुधार आने लगा. वहीं इस महामारी की वजह से कुछ अन्य बदलाव भी हुए, जिन्होंने हमारे लाइफस्टाइल (Lifestyle) को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. यानी जीवन जीने का एक नया तरीका हमने सीखा है. इस दौरान जीवन में क्या-क्या बदलाव आए और हमारी जिंदगी किस तरह प्रभावित हुई गुजरते साल में इस पर एक नजर-
बदल गया विश करने का तरीका
अक्सर कोई खास मौका हो या त्योहार आदि हो, इसकी बधाई हम अपनों को देना नहीं भूलते. हालांकि कोरोना काल में इसका तरीका भी बदलने पर हम मजबूर हुए. पहले जहां हम गले मिल कर, हाथ मिला कर शुभकामनाएं देते थे, वहीं अब दूर रहकर संदेशों के जरिये शुभकामनाएं दी गईं. यानी कोरोनावायरस के दौर में लोग मौखिक रूप से और दूर रह कर बधाई देने पर मजबूर हुए.
ये भी पढ़ें - Ginger Benefits: सर्दियों में अदरक वाली चाय इम्यून सिस्टम करेगी मजबूत
कोविड-19 ने बदला वर्क कल्चर
यह इस दौर का खास बदलाव कहा जा सकता है. जहां यहां तक कि छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गईं, वहीं साहित्यकारों, कलाकारों ने भी अपनी बैठकें, व्याख्यान अन्य कार्यक्रम वीडियो कॉल, ऑनलाइन मीटिंग्स के जरिये किए. वहीं इस महामारी में ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से वर्कफ्रॉम होम कराना बेहतर समझा. ऐसे में वर्क कल्चर में भी बदलाव आया.
स्वच्छता बनने लगी आदत
COVID-19 की इस पूरी स्थिति से जो सबसे अच्छी बात निकली है, वह है व्यक्तिगत स्वच्छता में सुधार. वे सभी जिन्हें कभी हाथ धोना पसंद नहीं था या जो मानते थे कि उनके हाथ हमेशा साफ रहते हैं, अब उन्हें दिन में कई बार धोने की आदत हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bye Bye 2020, Lifestyle