Yoga Session With Savita Yadav: नियमित मेडिटेशन (Meditation) और योग (Yoga) करने से शारीरिक व मानसिक तौर पर फायदा मिलता है. योगाभ्यास शरीर की क्षमता (Strength) और लचीलापन (Flexibility) भी बढ़ाता है. साथ ही तनाव से भी दूर करता है. आज योग प्रशिक्षिका सविता यादव (Savita Yadav) ने न्यूज़18 के फेसबुक लाइव योगा सेशन में सरल योगाभ्यासों के जरिए अपनी सेहत को दुरुस्त रखना सिखाया. साथ ही इन्हें करने के फायदे भी गिनाए. उन्होंने यह भी कहा कि आप काम करते हैं, तब भी खुद का ख्याल रख सकते हैं. शॉर्ट ब्रेक में आप आसान अभ्यासों की मदद से शरीर में स्टिफनेस आने से रोक सकते हैं. आप कुर्सी पर बैठ कर यानी बिना खड़े हुए ताड़ासन की वो मुद्रा बना सकते हैं, जिसमें सिर्फ हाथों को ऊपर ले जाकर स्ट्रेट करना हो. इसके अलावा गर्दन को भी दायें-बायें मोड़ सकते हैं.
आइए, सविता यादव (Savita Yadav) से जानते हैं कौनसे सरल योगाभ्यासों को किया जा सकता है और उन्हें करने से क्या फायगा मिलेगा.
सबसे पहले योगा मैट पर बैठ जाइए और ध्यान केंद्रित कीजिए. इसके बाद छोटी सी प्रेयर बोलें और वार्म अप करें. सबसे पहले ताड़ासन करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और मासपेशियां एक्टिव होंगी. ताड़ासन करने से बॉडी एलाइनमेंट (Body Alignment) सुधरती है.
यह भी पढ़ें- Yoga Session: रविवार को जरूर करें ये योगाभ्यास, दूर रहेंगी बीमारियां
इसे करने से बच्चों का कद भी बढ़ता है. इसमें हाथों को मिलाते हुए ऊपर की ओर ले जाएं और शरीर के ऊपरी हिस्से पर खिचाव बनाएं और 20 तक गिनें. इस दौरान श्वास-प्रश्वास का विशेष ध्यान रखें.
त्रिकोणासन (Trikonasana)
त्रिकोणासन के लिए सबसे पहले पैरों के बीच दूरी बनाकर खड़े हो जाएं.
अब अपने राइट हैंड को सीधे पैर पर रखें. लेफ्ट हैंड को ऊपर की ओर ले जाते हुए बाहर की ओर मोड़ें और शरीर को राइट साइड मोड़ें. ऐसा ही दूसरी तरफ भी करें.
यह भी पढ़ें- Yoga Session: सुबह उठने के बाद बिस्तर पर भी कर सकते हैं ये 3 योगासन, जानें सही तरीका
ध्यान रहे कि योगाभ्यास अपनी क्षमता अनुसार ही करना है. इस दौरान श्वास-प्रश्वास और व्यायाम से जुड़े विशेष नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. इसी के साथ सही मात्रा में सही पोषण लेना भी आवश्यक है. आप सूक्ष्म व्यायाम के जरिए ही आसानी से अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं. साथ ही बड़े आसनों के लिए अपने शरीर को तैयार भी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fitness, Lifestyle, Yoga
Shikhar Dhawan-KL Rahul Captaincy Record: शिखर धवन कप्तानी के मामले में केएल राहुल से हैं आगे... आंकड़े दे रहे गवाही
'Independence Day' से पहले सलमान खान ने 'आईएनएस विशाखापत्तनम' में बिताया खास दिन, देखें कमाल की PHOTOS
Akshara Singh Raksha Bandhan: अक्षरा सिंह ने सगे भाई के साथ-साथ Big Boss Ott के निशांत भट्ट को भी बांधी राखी