टैटू आर्टिस्ट
कहते हैं टैटू कराने में थोड़ा दर्द होता है. जब मशीन आपके शरीर के किसी हिस्से पर गढ़ रही होती है तो जाहिर-सी बात है दर्द तो होगा. लेकिन यही टैटू कराना कई लोगों को भारी पड़ जाता है. त्वचा से संबंधित उन्हें कई समस्याएं हो जाती हैं. खासकर उन लोगों को इससे थोड़ी समस्या हो सकती है जिनकी स्किन नाजुक होती है. आज हम आपको ये तो नहीं बताने जा रहे हैं आपको टैटू कराना चाहिए या नहीं. या फिर इसके फायदे या नुकसान क्या होते हैं. बल्कि ये बताने जा रहे हैं कि दुनिया के बेस्ट टैटू आर्टिस्ट कौन-से हैं. साथ ही इसे कराने से पहले आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. यू-ट्यूब पर कई ऐसे छोटे-बड़े चैनल मौजूद हैं, जो बेस्ट टैटू आर्टिस्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. तो जानिए यू-ट्यूब चैनलों पर ऐसे सवालों के जवाब.
आइये जानते हैं यू-ट्यूब पर ऐसे कौन से चैनल मौजूद हैं, जो 'बेस्ट टैटू आर्टिस्ट' की लिस्ट में शामिल हैं.
Romeo Lacoste
Romeo Lacoste (रोमियो लैकॉस्ट) नाम से ये चैनल यू-ट्यूब पर अप्रैल, 2009 से मौजूद है. फिलहाल, इस चैनल के करीब आठ लाख, 86 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जो इसे फॉलो करते हैं.
पहली बार टैटू कराने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल
चैनल लिंक- Romeo Lacoste
Levi Bent- Lee
Levi Bent- Lee (लेवी बेंट ली) नाम से ये चैनल यू-ट्यूब पर अगस्त, 2015 से मौजूद है. फिलहाल, इस चैनल के करीब 60 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जो इसे फॉलो करते हैं.
ये बता रहे हैं दुनिया का बेस्ट टैटू आर्टिस्ट कौन है
चैनल लिंक- Levi Bent- Lee
WorlTop10
WorlTop10 (वर्ल टॉप 10) नाम से ये चैनल यू-ट्यूब पर दिसंबर, 2013 से मौजूद है. फिलहाल, इस चैनल के करीब 49 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जो इसे फॉलो करते हैं.
ये बता रहे हैं दुनिया के टॉप 10 टैटू आर्टिस्ट
चैनल लिंक- WorlTop10
Wacky Universe
Wacky Universe (वैकी यूनिवर्स) नाम से ये चैनल यू-ट्यूब पर जुलाई, 2012 से मौजूद है. फिलहाल, इस चैनल के करीब दो लाख, 99 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जो इसे फॉलो करते हैं.
दुनिया के सबसे टैलेंटेड टैटू आर्टिस्ट
चैनल लिंक- Wacky Universe
Mr. TOP 10
Mr. TOP 10 (मिस्टर टॉप 10) नाम से ये चैनल यू-ट्यूब पर जून, 2015 से मौजूद है. फिलहाल, इस चैनल के करीब 33 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, जो इसे फॉलो करते हैं.
दुनिया के सबसे अमीर टैटू आर्टिस्ट
चैनल लिंक- Mr. TOP 10
ये भी पढ़ें-
इन #Youtubers से सीखिए weight loss salad बनाना और वजन घटाना
इन #Youtubers से सीखिए कैसे करना है बेस्ट मानसून मेकअप
इन #Youtubers से सीखिए क्या है बेस्ट Morning Workout
इन #YouTubers से सीखिए घर पर बेस्ट Butter Chicken बनाना
इन #YouTubers से सीखिए डेट पर जाने के Dating Tips
इन #YouTubers से सीखिए Toilet साफ करने के टिप्स और ट्रिक्स
इन #YouTubers से सीखिए Scarf बांधने के तरीके
इन #YouTubers से सीखिए बालों को मजबूत करने के टिप्स एंड ट्रिक्स
योगा शुरू करने वाले इन #YouTubers से सीखें सही तरीके
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: YouTubers