शायर और कवि आलोक श्रीवास्तव का गीत 'समझा तो कर' शनिवार 18 मार्च को रिलीज किया जाएगा.
कवि और शायर आलोक श्रीवास्तक का लिखा गीत ‘समझा तो कर’ 18 मार्च, शनिवार को रिलीज होने जा रहा है. ‘समझा तो कर’ एक सुंदर और मधुर गीत है जिसे प्रसिद्ध गायक हरिहरन ने अपने सुरों में पिरोया है. इस गीत को संगीत में संजोया है चर्चित संगीतकार क्षितिज तारे ने. यह गीत बज़्म-ए-ख़ास यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है. गीत का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है. पूरा गीत रिलीज होने से पहले इसका टीजर जारी किया गया था, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गीत को अक्ष परदसनी पर फिल्माया गया है.
‘समझा तो कर’ गाने के बारे में बात करते हुए गायक हरिहरन ने कहा, “मैंने हाल ही में अपने प्रिय मित्र आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखे और क्षितिज तारे के संगीत में खूबसूरत गीत ‘समझा तो कर’ के लिए शूटिंग की है. यह गाना भावपूर्ण और रोमांटिक एहसास से भरपूर है. यह गीत प्यार की भावना जगाता है.”
हरिहरन ने बताया कि आलोक श्रीवास्तव के गीत सीधे श्रोता के दिल में उतरते हैं. उनके साथ काम करके उन्हें एक शानदार अनुभव हुआ है.
प्रसिद्ध गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने हरिहरन और अन्य के साथ अपने काम के अनुभव साझा करते हुए बताया कि, “मैं तीस वर्षों से अधिक समय से हरिहरन जी के गीत को सुन रहा हूं. मुझे एक गीतकार के रूप में कई उल्लेखनीय गायकों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है और मुझे लगता है कि इस गीत ने हरिहरन के साथ काम करने की मेरी पुरानी इच्छा को पूरा किया है.
आलोक श्रीवास्तव बताते हैं कि हरिहरन की आवाज में उनका यह गीत और भी ज्यादा प्रभावशाली बन गया है. यह गीत 90 के दशक के संगीत की याद दिलाता है.
गीत की कलाकार अक्ष परदसनी ने बताया कि गीत को भावों में प्रस्तुत करने के लिए अक्ष ने बहुत मेहनत की है और उन्हें अपने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से गीत को भावपूर्ण बना दिया है.
जाने-माने संगीतकार क्षितिज तारे गीत के बारे में कहते हैं, “मैं और आलोक श्रीवास्तव लंबे समय से एक साथ काम करने के लिए उत्सुक थे. एक दिन उन्होंने मुझे इस गीत के बोल भेजे. मुझे लगा कि इससे एक बहुत अच्छी रचना बनाई जा सकती है. मैंने अपने निर्माता को पहला ड्राफ्ट भेजा, जो उन्हें बहुत पसंद आया. उन्होंने मुझसे उस गायक के बारे में पूछा, तो मेरे दिमाग में जो एकमात्र व्यक्ति आया वह हरिहरन सर थे.
क्षितिज कहते हैं कि हरिहरन की सुरीली आवाज ने इस गाने में ऐसा जादू पैदा किया है, जो निश्चित ही श्रोताओं और दर्शकों पर लंबे समय तक प्रभाव डालेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindi Literature, Hindi Writer, Literature