अमीश त्रिपाठी एक सिलेब्रिटी लेखक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट किताबें लिखी हैं. (Photo- authoramish.com)
पौराणिक कथाओं के प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इस बात का उन्होंने खुलासा किया है. अमीश ने एक पोस्ट में लिखा है- ‘भगवान शिव की कृपा से जीवन में आई शिवानी.’ उन्होंने शिवानी के साथ सगाई की घोषणा की है. अमीश त्रिपाठी की पहली शादी प्रीति व्यास के साथ हुई थी, लेकिन दो साल पहले उनका तलाक हो गया.
अमीश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर जीवन की नई शुरूआत को लेकर दो पेज का एक पोस्ट लिखा है. पोस्ट में अमीश लिखते हैं- “मेरे जीवन की सफलता में भगवान शिव का आशीर्वाद है. लेकिन मेरा निजी जीवन पिछले 7-8 वर्षों से बहेद कठिनाइयों भरा रहा है. परिवार में किसी व्यक्ति के चले जाने से आदमी टूट जाता है, मैंने कई को खोया है. एक के बाद एक कष्टों से मुझे लगा कि दुःख को सहन करने की क्षमता लगातार खत्म हो रही है. ऐसे में मैंने अपने आराध्य देव भगवान शिव के समक्ष अपनी फरियाद लगाई.”
अमीश आगे लिखते हैं- “उम्मीद से बेहतर मुझे दूसरा मौका दिया गया है. जैसा कि आप जानते हैं कई वर्ष पहले हमारा तलाक हो गयता था और मैं अकेला था. लंदन में मेरी मुलाकात शिवानी से हुई. हम एकदूसरे से प्यार करने लगे और अब हम सगाई करने जा रहे हैं.”
सआदत हसन मंटो की कहानियां घावों पर मरहम नहीं लगातीं बल्कि उन्हें कुरेद देती हैं
अमीश त्रिपाठी ने लिखा है- “अपने करियर में भगवान शिव के आशीर्वाद के लिए मैं हमेशा उनका धन्यवाद करता हूं. एक लंबे समय के बाद निजी जीवन के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. मेरे बेटे नील और मंगेतर शिवानी के लिए मैं देवों के देव महादेव का शुक्रिया अदा कर रहा हूं.”
अमीश ने शिवानी तथा खुद के बच्चों की निजता को बनाए रखने के लिए अपने पाठकों और चाहने वालों से अनुरोध किया है.
बता दें कि अमीश त्रिपाठी ऐसे भारतीय लेखक हैं, जिन्होंने लेखन की दुनिया में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इनकी कहानी पर हॉलीवुड फिल्म भी बनी है. ‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ हिंदी में ‘मेलूहा के मृत्युंजय’, ‘द सीक्रेट ऑफ नागाज’ और ‘द ओथ ऑफ द वायुपुत्राज’ के लेखन के कहानी के अधिकार के लिए अमेरिकी फिल्म निर्माता ने उनके साथ एक बड़ा सौदा किया है.
Travelogue: क्या आप जानते हैं हिमाचल के ‘मिनी कश्मीर’ के बारे में?
भगवान शिव और राम को लेकर उन्होंने पूरी एक श्रृंखला लिखी है. उनकी पहली किताब ‘द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा’ वर्ष 2010 में प्रकाशित हुई थी. इसके बाद इसी सीरीज का दूसरा उपन्यास 2011 में ‘द सीक्रेट ऑफ नागाज’ और फिर 2013 में ‘द ओथ ऑफ द वायुपुत्राज’ के नाम से प्रकाशित हुआ. इन सभी किताबों की रिकॉर्ड बिक्री हुई.
अमीश त्रिपाठी का जन्म 18 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में हुआ था. उनकी शिक्षा ओडिशा के राउरकेला में हुई. कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से की. इसके बाद उन्होंने कोलकाता आईआईएम से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की.
भगवान शिव की सीरीज के साथ-साथ वह भगवान राम को लेकर भी एक सीरीज चला रहे हैं. 2015 में ‘राम इक्ष्वाकु के वंशज’ (The Scion of Ikshvaku) प्रकाशित हुई थी. अब इस श्रृंखला की चौथी पुस्तक लंका का युद्ध (War Of Lanka) हाल ही में प्रकाशित हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindi Literature, Hindi Writer, Literature