होम /न्यूज /साहित्य /7 दिन कला-संगीत के नाम, भारतीय विद्या भवन के संगीत महोत्व में खेलें 'बृज की होली'

7 दिन कला-संगीत के नाम, भारतीय विद्या भवन के संगीत महोत्व में खेलें 'बृज की होली'

भारतीय विद्या भवन, दिल्ली में 4 से 10 फरवरी तक भारतीय शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

भारतीय विद्या भवन, दिल्ली में 4 से 10 फरवरी तक भारतीय शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

भारतीय विद्या भवन दिल्ली केंद्र के डायरेक्टर अशोक प्रधान ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत महोत्सव अपने आप में पारंपरि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: भारतीय विद्या भवन दिल्ली केंद्र और इंफोसिस फाउंडेशन मिलकर लोककला और संगीत की महफिल सजाने जा रहे हैं. भारतीय विद्या भवन का मुंशी मेमोरियल ऑडिटोरियम 4 से 10 फरवरी तक पूरे 7 दिन देश के विभिन्न लोक गीत, संगीत और नृत्य से गुलजार रहेगा.

विद्या भवन के निदेशक अशोक प्रधान ने बताया कि भारतीय पारंपरिक शास्त्रीय संगीत, नृत्य और कला के प्रचार-प्रसार के लिए संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 7 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों का लोक संगीत, नृत्य और कला से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा. इस महोत्सव में भारतीय कला संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी.

अशोक प्रधान ने बताया कि इस महोत्सव का मूल उद्देश्य जनमानस को भारत के प्राचीन गौरवशाली विरासत से परिचय कराना है.

4 फरवरी, शनिवार को कार्यक्रम की शुरूआत होगी क्षितिज माथुर के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत और फौजिया के दास्तानगोई से. इससे अगले दिन 5 फरवरी, रविवार की शाम गुंजायमान होगी सुल्तान नियाजी के सितार से निकली मधुर तान से. सितार की तान के बाद बरसेगा बृज का गुलाल. यानी लोग आनंद ले सकते हैं बृज की होली का. बृज दर्शन लोक समूह द्वारा बृजभूमि में होने वाले होली के अलग-अलग आयोजनों का प्रदर्शन किया जाएगा.

कैसा है कृष्ण की प्रेमिका राधा का ननिहाल? चमत्कारों से भरी जानिए कहां है ये जगह!

6 फरवरी, सोमवार की शाम बच्चे उठा सकते हैं कठपुतली की कला का आनंद. मोहम्द शमीम अपनी उंगलियों पर कठपुतलियां नचाकर बच्चों का मनोरंजन करेंगे. इसके बाद आप गायक सुदीप बनर्जी के मधुर कण्ठ से ग़ज़लों की रसधार में सराबोर हो सकते हैं.

भारतीय विद्या भवन, बृज की होली, बरसाना की होली, बृज की लट्ठमार होली, लट्ठमार होली कब है, बरसाना की होली कब है, नंदगांव की होली कब है, होली का त्योहार, Bharatiya Vidya Bhavan News, Bharatiya Vidya Bhavan courses, Bharatiya Vidya Bhavan Admission Date, Bharatiya Vidya Bhavan Classical Music Festival, Music Festival, Indian Classical Music, Brij Ki Holi, Holi 2023, brij ki holi geet, Braj Holi 2023, lathmar holi, Lathmar Holi 2023, barsana lathmar holi Date 2023, barsana ki holi Date, Lathmar Holi in Barsana, Nandgaon LatthMar Holi, LatthMar Holi Date 2023, Holi Ke Geet, holi ke rasiya, Holi Kab Hai, Literature News,

इस तरह हर दिन एक अलग कला को नजदीक से देख सकते हैं, उसका अनुभव कर सकते हैं. इनमें कथक, कंटेमपरेरी डांस, बैम्बू सिम्फोनी, इंदिरा नायक के वसंत गीत, अनवर खान लांगा ग्रुप का कालबेलिया डांस, पंजाबी संगीत आदि की प्रस्तुति की जाएगी. ये कार्यक्रम शाम 3.30 बजे से शुरू होकर 7.30 बजे तक चलेंगे.

Tags: Holi, Literature and Art

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें