होम /न्यूज /साहित्य /किताबों की बिक्री में नया रिकॉर्ड! साहित्य अकादमी ने एक साल में बेचीं 18.36 करोड़ रुपये की किताबें

किताबों की बिक्री में नया रिकॉर्ड! साहित्य अकादमी ने एक साल में बेचीं 18.36 करोड़ रुपये की किताबें

साहित्य अकादमी ने बीते साल 18 करोड़ रुपये से अधिक पुस्तकों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है.

साहित्य अकादमी ने बीते साल 18 करोड़ रुपये से अधिक पुस्तकों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है.

भारत सरकार ने 12 मार्च, 1954 को साहित्य अकादमी का उद्घाटन किया गया था. पंडित जवाहरलाल नेहरू साहित्य अकादमी के पहले अध्य ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

साहित्य अकादमी हर 19 घंटे में एक पुस्तक का प्रकाशन कर रही है.
साहित्य अकादमी ने बीते साल 2022 में 460 नई किताबों का प्रकाशन किया.
22 भाषाओं में पुस्तकों का प्रकाशन करती है साहित्य अकादमी.

किताबों की खासकर हिंदी साहित्य की दुनिया में यह बात बहुत आम है कि हिंदी के पाठक लगातार कम होते जा रहे हैं, या अब किताबें कहां बिकती हैं? लेकिन ये बातें कहनेभर के लिए हैं, हकीकत कुछ और ही बयां करती है. अकेले साहित्य अकादमी ने ही बीते साल 18 करोड़, 36 लाख रुपये की किताबों की बिक्री की है और यह बिक्री साहित्य अकादमी के इतिहास में अपने-आप में एक रिकॉर्ड है. खास बात ये है कि इन किताबों की बिक्री में हिंदी और बाल साहित्य सबसे आगे है.

साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव ने साहित्य अकादमी के बीते वर्ष के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से साहित्य अकादमी की पुस्तकों की बिक्री में एकाएक तेजी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में अकादमी ने 18.36 करोड़ की किताबों की बिक्री की. यह बिक्री साहित्य अकादमी की देशभर में फैली शाखाओं से मिले आंकड़ों के आधार पर है.

डॉ. के. श्रीनिवासराव ने बताया कि किताबों की इस कुल बिक्री में सबसे अधिक हिंदी की किताबें और बाल साहित्य शामिल है. उन्होंने बताया कि साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार विजेता पुस्तकों को अन्य भाषाओं में भी प्रकाशित कर रहा है. बाल साहित्य के अनुवाद का कार्य साहित्य अकादमी ने दो साल पहले ही शुरू किया है.

उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले तक साहित्य अकादमी की पुस्तकों की सालाना बिक्री का आंकड़ा कुछ लाखों में रहता था, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान बिक्री में एकाएक उछाल आया और बिक्री का आंकड़ा उछलकर 2 से 3 करोड़ के औसत पर आ गया. लेकिन पिछले साल की बिक्री ने अभी तक के सभी आंकड़े ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

Book Sale, किताबों की बिक्री, Sahitya Akademi Books Sale, Amazon.in, बुक सेल, Sell Books Online on Amazon, book sales online, book sales, hindi books online, Hindi Books Store, Hindi Literature Books Online, Hindi Literature Books Sale, Sahitya Akademi News, @sahityaakademi, Sahitya Akademi Books Sale 2022, Festival Of Letters 2023, Sahityotsav Festival, Sahitya Akademi Sahityotsav 2023, Sahityotsav 2023, Sahitya Akademi Awards 2022, Sahitya Akademi Awards 2022 List, किताबों की बिक्री, बुक सेल, साहित्य अकादमी की किताबों की बिक्री, हिंदी किताबों की सेल,

सचिव ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में भी साहित्य अकादमी के स्टॉल से हर दिन सवा से डेढ़ लाख रुपये की पुस्तकों की बिक्री हुई. इस तरह पूरे वर्ल्ड बुक फेयर में लगभग 15 लाख रुपये की किताबों की बिक्री हुई.

Book Sale, किताबों की बिक्री, Sahitya Akademi Books Sale, Amazon.in, बुक सेल, Sell Books Online on Amazon, book sales online, book sales, hindi books online, Hindi Books Store, Hindi Literature Books Online, Hindi Literature Books Sale, Sahitya Akademi News, @sahityaakademi, Sahitya Akademi Books Sale 2022, Festival Of Letters 2023, Sahityotsav Festival, Sahitya Akademi Sahityotsav 2023, Sahityotsav 2023, Sahitya Akademi Awards 2022, Sahitya Akademi Awards 2022 List, किताबों की बिक्री, बुक सेल, साहित्य अकादमी की किताबों की बिक्री, हिंदी किताबों की सेल,

हर 19 घंटे में एक नई पुस्तक
साहित्य अकादमी के सचिव ने बताया कि अकादमी ने बीते साल 460 नई किताबों का प्रकाशन किया था. अकादमी ने अब तक 6000 से ज़्यादा पुस्तकें प्रकाशित की हैं. उन्होंने बताया कि अकादमी हर 19 घंटे में एक पुस्तक का प्रकाशन कर रही है.

Tags: Books, Hindi Literature, Literature

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें