साहित्य अकादमी ने बीते साल 18 करोड़ रुपये से अधिक पुस्तकों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है.
किताबों की खासकर हिंदी साहित्य की दुनिया में यह बात बहुत आम है कि हिंदी के पाठक लगातार कम होते जा रहे हैं, या अब किताबें कहां बिकती हैं? लेकिन ये बातें कहनेभर के लिए हैं, हकीकत कुछ और ही बयां करती है. अकेले साहित्य अकादमी ने ही बीते साल 18 करोड़, 36 लाख रुपये की किताबों की बिक्री की है और यह बिक्री साहित्य अकादमी के इतिहास में अपने-आप में एक रिकॉर्ड है. खास बात ये है कि इन किताबों की बिक्री में हिंदी और बाल साहित्य सबसे आगे है.
साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव ने साहित्य अकादमी के बीते वर्ष के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से साहित्य अकादमी की पुस्तकों की बिक्री में एकाएक तेजी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में अकादमी ने 18.36 करोड़ की किताबों की बिक्री की. यह बिक्री साहित्य अकादमी की देशभर में फैली शाखाओं से मिले आंकड़ों के आधार पर है.
डॉ. के. श्रीनिवासराव ने बताया कि किताबों की इस कुल बिक्री में सबसे अधिक हिंदी की किताबें और बाल साहित्य शामिल है. उन्होंने बताया कि साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार विजेता पुस्तकों को अन्य भाषाओं में भी प्रकाशित कर रहा है. बाल साहित्य के अनुवाद का कार्य साहित्य अकादमी ने दो साल पहले ही शुरू किया है.
उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले तक साहित्य अकादमी की पुस्तकों की सालाना बिक्री का आंकड़ा कुछ लाखों में रहता था, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान बिक्री में एकाएक उछाल आया और बिक्री का आंकड़ा उछलकर 2 से 3 करोड़ के औसत पर आ गया. लेकिन पिछले साल की बिक्री ने अभी तक के सभी आंकड़े ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
सचिव ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में भी साहित्य अकादमी के स्टॉल से हर दिन सवा से डेढ़ लाख रुपये की पुस्तकों की बिक्री हुई. इस तरह पूरे वर्ल्ड बुक फेयर में लगभग 15 लाख रुपये की किताबों की बिक्री हुई.
हर 19 घंटे में एक नई पुस्तक
साहित्य अकादमी के सचिव ने बताया कि अकादमी ने बीते साल 460 नई किताबों का प्रकाशन किया था. अकादमी ने अब तक 6000 से ज़्यादा पुस्तकें प्रकाशित की हैं. उन्होंने बताया कि अकादमी हर 19 घंटे में एक पुस्तक का प्रकाशन कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Books, Hindi Literature, Literature