हायकू कविताओं और कवितामय फोटोग्राफ्स पर थिरकती एक खूबसूरत किताब का नाम है “हायकू : साउंड ऑफ वन हैंड क्लैपिंग”.हायकू जापानी कविताओं की एक खास शैली है. जिसमें चंद शब्दों या तीन लाइनों में एक कविता आकार लेती है. हायकू की लोकप्रियता अब हमारे देश में खूब है. उसे लेकर देश में कई भाषाओं में कई किताबें आ चुकी हैं लेकिन ये कॉफी टेबल बुक इसलिए अलग है क्योंकि इसमें हायकू और पोएटिक फोटोग्राफ्स का बहुत आकर्षक और संगीतमय संगम है.
इस बुक के लेखक, फोटोग्राफर और संयोजक शशिधर शर्मा हैं, जो लंबे समय से हायकू लिखते रहे हैं. धर्म पर ब्लॉग चलाते रहे हैं. सांग्स ऑफ मिस्ट जैसी चर्चित किताब लिख चुके हैं. घुमक्कड़ी करते हैं, कैमरा हमेशा साथ होता है.वह कारपोरेट हाउस में प्रोफेशनल हैं.
उनके फोटोग्राफ्स बोलते हुए लगते हैं. उसमें नदी, पहाड़, समुद्र और लोगों के तमाम रंग और चित्र उभरते हैं.दरअसल जब शब्द खूबसूरत पेंटिंग की तरह लगने लगें और चित्र कविता लगने लगें तो ये एक अलग ही फीलिंग होती है.
पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं हायकू
हाइकु अब पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. हालांकि इसे तकनीक तौर पर शब्दों और पंक्तियों में जरूर बांधा गया है लेकिन इसे लेकर बहुत से प्रयोग भी होते रहे हैं.
हायकू कविताओं और खूबसूरत तस्वीरों का परफेक्ट संगम
ये कॉफी टेबल बुक शशिधर की दो दशक की हायकू का संकलन है. सबसे अच्छी बात इस किताब की यही है कि इसमें हायकू के मूड और फोटोग्राफ्स साथ मिलकर खास अहसास कराते लगते हैं. किताब का मूड बहुत संगीतमय सा लगता है. इसमें जीवन के तमाम रंग, उत्सव, भाव भी हैं. कॉफी टेबल बुक तीन हिस्सों में बंटी है – प्यार, जीवन और जीवन जीना.
जीवन का आनंद देती हैं ये हायकू कविताएं
इन हायकू में समुद्र की लहरों का संगीत है तो प्रकृति के गोद में बैठे रहने का सुकून और पहाड़ों की ताजी हवाओं सा आनंद. हायकू का लुत्फ लेने का अंदाज वाकई अलग है. इसका मतलब ही कम शब्दों या तीन लाइनों में शांत तरीके से अपनी बात कहते हुए निकल जाना लेकिन इसका ऐसा प्रभाव छोड़ना जो देर तक महसूस होता रहे.
संग्रह की जाने वाली कॉफी टेबल बुक
किताब में अगर हायकू अपनी लय और लहरें बनकर संगीतमय तरीके से बहते हैं और एक अलग सुकून सा देते हैं तो उससे जुगलबंदी करते हुए फोटोग्राफ अलग संगीत और सुर पैदा करते हैं. कुल मिलाकर ये बेहतरीन कॉफी टेबल बुक है. जिसे हर कोई संग्रहीत करना चाहेगा.
किताब को प्रोडक्शन बहुत अच्छा है. उम्दा कागज और शानदार प्रिटिंग इस किताब की खासियत है. इस किताब का प्रकाशन TWAGGA International ने किया है. ये किताब अमेजन पर उपलब्ध है. किताब के संबंध में इसके लेखक शशिधर शर्मा से उनके मेल shashidhar.sharma@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है.
किताब हायकू – साउंड ऑफ वन हैंड क्लैपिंग
लेखक – शशिधर शर्मा
प्रकाशक – TWAGGA International
मूल्य 7200
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Literature, Literature and Art, Poem