होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP News: आगर-मालवा का सपूत जम्मू-कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

MP News: आगर-मालवा का सपूत जम्मू-कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

Indian Force News: एमपी के आगर-मालवा के सपूत अरुण शर्मा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ करते शहीद हो गए.

Indian Force News: एमपी के आगर-मालवा के सपूत अरुण शर्मा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ करते शहीद हो गए.

Big Story: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान आगर-मालवा के सपूत लांस नायक अरुण शर्मा शहीद हो ...अधिक पढ़ें

आगर-मालवा. आगर-मालवा के सपूत लांस नायक अरुण शर्मा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए. उन्हें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला तो वे उनसे सामना करने निकल पड़े. शर्मा टीम के साथ आतंकियों की गोलियों का जवाब दे ही रहे थे कि एक गोली उनके सिर में लगी और उनका निधन हो गया. अब उनके पार्थिव शरीर को पहले इंदौर लाया जाएगा, उसके बाद सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. शहीद शर्मा आगर-मालवा के कानड़ के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही शर्मा को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, वैसे ही उन्हें पास के अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बची. इसके बाद टीम के लोगों ने उनके शहीद होने की पुष्टि की. इस घटना के बाद आगर-मालवा के कानड़ में शोक की लहर छाई हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं और अधिकारियों ने इस घटना पर शोक जताया. कई लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.

कल सुबह होगा अंतिम संस्कार

बताया जाता है कि शहीद अरुण का पार्थिव शरीर रविवार देर रात कानड़ आ जाएगा. पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे किया जाएगा. इसके लिए यात्रा मार्ग और मुक्तिधाम में व्यवस्थाएं हो रही हैं. यहां शहीद को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी. बता दें, अरुण की छवि गांव में मिलनसार और व्यावहारिक इंसान की है. लोग बताते हैं कि अरुण के हौंसले बेहद बुलंद थे. स्कूली समय में ही उनके अंदर देशसेवा का जज्बा जाग चुका था. इसलिए उन्होंने सेना में भर्ती होने के लिए दिन-रात एक कर दिया.

हमें उन पर गर्व है- सीएम

उनकी शहादत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- ‘आगर-मालवा जिले के कानड़ के वीर सपूत श्री अरुण शर्मा जी कर्तव्य निर्वहन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गये. मां भारती को अपने ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है. देश की माटी युगों – युगों तक आपकी वीरता और साहस पर गौरवान्वित होती रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि! जय हिंद.’ गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया- ‘जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के कानड़ के वीर सपूत अरुण शर्मा जी के शौर्य एवं शहादत को नमन. आपके शौर्य और अदम्य साहस पर देश को गर्व है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शांति.’

Tags: Agar malwa news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें