छात्र से मारपीट के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. सांकेतिक फोटो.
आगर. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के बड़ौद नगरीय क्षेत्र में भारत माता की जय बोलने को लेकर स्कूली बच्चों में विवाद हो गया. इस विवाद के बाद स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे 12वीं कक्षा के छात्र भरत सिंह के साथ आरोपी छात्रों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बाजार में मारपीट कर दी. बड़ौद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार फरियादी छात्र भरत सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह बड़ौद के एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ाई करता है. स्कूल में सुबह रोजाना की तरह राष्ट्रगान के बाद सभी ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हैं. शिकायत के अनुसार भरत सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह राष्ट्रगान के बाद छात्र ताहिर, समीर, अल्फेज व शाहिल ने भारत माता की जय बोलने से मना कर दिया और कहा कि क्या होती है भारत माता. इसको लेकर हमने आपत्ति की थी.
बाद में स्कूल से छुट्टी के बाद हम घर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते मे कसाई मोहल्ला इलाके में इन छात्रों ने अपने साथियों के साथ रास्ता रोका ओर जमकर लाठी डंडे से मारपीट कर दी. इसी दौरान रास्ते में मारपीट का वीडियो बना रहे एक शिक्षक का भी मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. बाद में कुछ अन्य राहगीरों ने मदद कर उनको छुड़वाया.
बड़ौद पुलिस ने मामले में 9 नामजद व 8/10 अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, बलवा व एससीएसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बड़ौद थाना प्रभारी विवेक कानूडिया ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है. मामले से जुड़े सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर स्कूल में भी पूछताछ की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in kota, Madhya pradesh news
सैंडल में फंसने लगा अनुष्का का गाउन, तो ड्रेस उठाए पीछे-पीछे चलते दिखे विराट, फैंस बोले-परफेक्ट पति
बस मैकेनिक का बेटा बना खूंखार गेंदबाज, एक-दो नहीं ले चुका है 5 हैट्रिक, अब संजू सैमसन को बनाएगा चैंपियन
आजकल ज्यादातर फोन में क्यों नहीं मिलता हेडफोन जैक? क्या सिर्फ ब्लूटूथ ईयरबड्स बेचकर पैसा कमाना है वजह?