कृषि विभाग इसके लिए पचास किसान भी नही जुटा पाया.
मध्य प्रदेश में सरकार किसानों को योजनाओं की जानकारी के उद्देश्य से हर जिले में जिला स्तरीय कृषि मेलों का आयोजन करती है. इसके बावजूद भी के किसान सरकारी योजनाओं की जानकारी से बेखबर हैं.
दरअसल, आगर मालवा जिले में कृषि मेले का आयोजन किया गया. 27 मार्च से 29 मार्च तक तीन दिन के इस कार्यक्रम में भोजन से लेकर टेंट तक लाखों रुपए खर्च किये गए. मगर कृषि विभाग इसके लिए पचास किसान भी नही जुटा पाया.
आगर मालवा जिले में तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन में दो हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई, लेकिन सब खाली निकलीं. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चार हजार लोगों के लिए भोजन भी तैयार किया गया. उसे अब प्रशासन शहर में बंटवाने की तैयारी कर रहा है.
इस मामले की जानकारी जब मीडिया ने लेना चाही तो अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं. मामले में मेले के जवाबदार अधिकारी के अनुसार उनके द्वारा तैयारियां पूरी की गई थी लेकिन किसान नहीं आए.
वहीं किसानों ने इस मेले के प्रति बेरूखी का कारण जवाबदार कृषि विभाग की लापरवाही और उदासीनता को बताया. किसानों के अनुसार विभाग द्वारा इस मेले का प्रचार प्रसार ही नहीं किया गया जिसके चलते किसानों को पता ही नहीं चला कि किसानों के लिए सरकार ने कोई मेला लगाया है
.
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news