होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कार और कंटेनर की टक्कर में परिवार की तीन पीढ़ी के चार लोगों की मौत

कार और कंटेनर की टक्कर में परिवार की तीन पीढ़ी के चार लोगों की मौत

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

आगर मालवा जिले में आज रफ्तार का कहर एक बार फिर बरपा हुआ.एक बड़े हादसे में 4 लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक पांच साल ...अधिक पढ़ें

    आगर मालवा जिले में आज रफ्तार का कहर एक बार फिर बरपा हुआ.एक बड़े हादसे में 4 लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक पांच साल की मासूम, दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं.हादसा यूं हुआ कि शनिवार की सुबह सुसनेर मार्ग पर आमला के समीप एक कार और कंटेनर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कंटेनर में फंस गई जिससे उसमें सवार लोग भी कार में फंसे रह गए.घटना के बाद जमा भीड़ कार सवारों को निकालने की मशक्कत करने लगी.लगभग 1 घंटे तक सफलता नहीं मिलने के बाद आखिरकार जेसीबी मशीन की मदद से इन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया.तब तक कार सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.

    इस दौरान सड़क पर इसलिए जाम लगा रहा कि जो भी वाहन वहां से गुजर रहा था, वह वहां पर रुक कर हादसे के बारे में मालूम कर रहा था और उसकी भीषणता को देख कर सहम जा रहा था. मृतक पाटन जिला झालावाड़ के रहने वाले है जो बोहरा मुस्लिम समाज के थे.वाहन चला रहे अब्दुल कादिर,उसकी 5 साल की बेटी बतूल व मां और बाप, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी, उनके शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए .कंटेनर का ड्राइवर और अन्य स्टाफ घटना के बाद से फरार है जिन्हें सुसनेर पुलिस तलाश रही है.

    Tags: Madhya pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें