देवेन्द्र फड़णवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली है.
अगर मालवा. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार की सुबह से बड़ा सियासी (Political) उलटफेर हो रहा है. लगातार तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. बीजेपी (BJP) के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरी बार महाराष्ट्र के सीएम (CM) के रूप में शपथ ले चुके हैं. लेकिन इन सब के बीच एक तस्वीर ऐसी भी है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस तस्वीर में सीएम देवेंद्र फडणवीस मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक प्रसिद्ध मंदिर के चार पुजारियों संग नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो चर्चा है कि शपथ से पहले रात को देवेंद्र फडणवीस ने देवी की पूजा कर आशीर्वाद भी लिया था.
इस मंदिर का आशीर्वाद लेते रहे हैं देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस के अचानक से मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश से उनका कनेक्शन सामने आया है. इससे संबंधित कुछ तस्वीरें भी न्यूज़18 को मिली हैं. तस्वीरों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि देवेंद्र फडणवीस को जीत का आशीर्वाद मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर से मिला है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री बनने से पहले शुक्रवार की देर रात देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के अपने निवास पर देर रात मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की थी. इस पूजा को को मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर के 4 पंडितों ने सम्पन्न कराया था.
सीएम आवास पर एक से डेढ़ घंटे चली थी पूजा
सूत्रों का कहना है कि चार पुजारियों ने ये पूजा संपन्न कराई थी. पुजारियों को इस पूजा को संपन्न कराने में एक से डेढ़ घंटा लगा था. इस पूजा में सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता राणाडे भी मौजूद थीं. वहीं चर्चा ये भी है कि 17 नवम्बर की देर शाम को देवेंद्र फडणवीस की बहन भी मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा दर्शन करने गई थीं.
.
Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Madhya pradesh news, Shiv sena, महाराष्ट्र
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन
अर्जुन तेंदुलकर कहीं फेल ना हो.. डर गए थे पिता सचिन तेंदुलकर, IPL के दौरान लिया कड़ा फैसला
क्या फ्रिज को लगातार 24 घंटे चलाना चाहिए? क्या बीच में 1-2 घंटे के लिए कर सकते हैं बंद? जान लीजिए ये जरूरी बात