मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में तीन साल पहले रोहन बनकर इरफान ने लड़की को धोखा दिया.
आगर मालवा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के आगर मालवा(Agar Malwa News)जिले में लव जिहाद (Love Jihad) का पहला मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर मामला जिले के सुसनेर थाने में दर्ज हुआ. करीब तीन साल पहले रोहन नाम बताकर इरफान ने हिन्दू लड़की को शादी का झांसा दिया. दो बच्चों की इस मां ने आरोप लगाया कि लड़का और उसके घरवाले उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एक्ट 2021 की धारा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
24 साल की युवती ने पुलिस को बताय कि वह मूल रूप से शुजालपुर की रहने वाली है. कॉलेज की पढ़ाई के समय इरफान ने अपना नाम रोहन बताकर नजदीकियां बढ़ाईं. 3 साल पहले घर से भागकर शादी का कॉन्ट्रैक्ट किया. युवती ने बताया कि उस दौरान उसके पास 2 लाख रुपए भी थे जो इरफान ने अपने पास रख लिए. उसके बाद दोनों साथ मे रहने लगे. इस बीच उनके बीच नजदीकियां और बढ़ीं और उन्हें 2 साल की बेटी और एक 11 महीने की बेटा है. इसी साल फरवरी में इमरान ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए युवती से निकाह कबूल करवाया और उसका नाम भी परिवर्तित कर आलिया बी कर दिया.
पति-परिजन करने लगे मारपीट
युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों मार्च में इरफान के परिवार साथ सुसनेर आकर रहने लगे. इसके बाद से इरफान और उसके परिजन उस पर धर्म परिवर्तन और उनके रीति-रिवाज अपनाने का दबाव बनाने लगे. परिजन और पति उसके साथ मारपीट करते हैं. इरफान ने उसे घसीट-घसीट कर इतना मारा कि उसकी कमर की हड्डी ही टूट गई. इस वजह से वह सीधे खड़े भी नहीं हो सकती.
जैसे-तैसे अपने घर पहुंची युवती
इस गंभीर चोट को छुपाने के लिए इरफान ने पत्नी को किसी से मिलने नहीं दिया. 19 अगस्त को मौका पाकर महिला अपने माता-पिता के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. इस दौरान उसकी 2 साल की बेटी जोया आरोपियों के पास ही रह गई. उसके बाद युवती के माता-पिता उसे लेकर सुसनेर पहुंचे. उन्होंने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर सुसनेर थाने में मामला दर्ज कराया. सुसनेर थाना प्रभारी राजीव उइके ने बताया कि मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एक्ट 2021 की धारा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Interesting story, Love jihad, Mp news