Agar Malwa News: एमपी के आगर मालवा जिले में 5 साल के बच्चे ने आगर जनपद अध्यक्ष का चुनाव किया.
आगर मालवा. आगर मालवा जिले के आगर जनपद अध्यक्ष पद के चुनाव में 5 साल के बच्चे ने बड़ी भूमिका निभाई. उसकी ही पर्ची से यहां जनपद अध्यक्ष का चुनाव हुआ. अपनी जीत से खुश विजयी पक्ष ने बच्चे को 5 हजार रुपये का इनाम भी दिया. दरअसल, आगर जनपद अध्यक्ष पद के लिए हो रहा मुकाबला बुधवार को टाई हो गया. यहां बीजेपी की धर्मकुंवर बाई और कांग्रेस की पुष्पादेवी आमने-सामने थे. दोनों को 16 में से 8-8 मत मिले. मसला उलझने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने एक बच्चे को बुलाकर पारदर्शी तरीके से पर्ची उठवाकर अध्यक्ष पद का फैसला किया. इस अनोखे चुनाव में बीजेपी की सुशीला बाई निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं.
गौरतलब है कि जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार सुबह 11 बजे से ही चुनावी गहमा-गहमी शुरू हो गई थी. 16 सदस्यों वाली जनपद पंचायत में बीजेपी की धर्मकुंवर बाई और कांग्रेस की पुष्पादेवी की किस्मत का फैसला होना था. इसिलए दोनों पक्षों की भीड़ कार्यालय परसिर में इंतजार करने लगी. इधर रिटर्निंग ऑफिसर ने जब मत गिने तो दोनों को 8-8 वोट मिले. अब मामसा फंस गया था. अधिकारियों ने बड़ी देर तक इस पर विचार-विर्मश किया. अंत में जब कुछ नहीं सूझा तो रिटर्निंग ऑफिसर ने कार्यालय परिसर के बाहर मौजूद किसी बच्चे को लाने के निर्देश दिए. उनके निर्देश पर पुलिसकर्मी 5 साल के स्कूली बच्चे गोपाल को ले आए.
मिला 5 हजार का इनाम
जैसे ही गोपाल को पंचायत कार्यालय के अंदर लाया गया, तो रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी जनपद सदस्यों की मौजूदगी में उससे पर्ची निकलवाई. बच्चे ने जैसे ही पर्ची खोली तो उसमें बीजेपी समर्थित धर्मकुंवर बाई का नाम निकला. इस तरह वह यह चुनाव जीत गईं. इसके बाद विजयी ने गोपाल को पांच हजार रुपये देकर पुरुस्कृत किया.
कांग्रेसियों के बारे में हुई ये चर्चा
इधर, चुनाव के बाद यह चर्चा भी चली कि कांग्रेस को कांग्रेसियों ने ही हरा दिया. चूंकि, जनपद सदस्यों के चुनावों में मेंडेट नहीं था फिर भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों कि संख्या करीब 12 से अधिक थी, लेकिन गुटबाजी में बंटी कांग्रेस अपने लोगों को समझा नहीं पाई. इसी गुटबाजी का फायदा उठाते हुए भाजपा ने दांव मार लिया. इस पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस खेमे में खासी मायूसी छाई हुई है. कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली आगर जनपद पंचायत की सीट बीजेपी के खाते में चली गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agar malwa news, Mp news