होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /किसानों के आंदोलन को लेकर आगर मालवा में पुलिस-प्रशासन अलर्ट

किसानों के आंदोलन को लेकर आगर मालवा में पुलिस-प्रशासन अलर्ट

किसान आंदोलन को देख सतर्क रिजर्व पुलिस बल

किसान आंदोलन को देख सतर्क रिजर्व पुलिस बल

किसानों के आंदोलन को लेकर आगर मालवा में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चुका है. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकों ...अधिक पढ़ें

    किसानों के आंदोलन को लेकर आगर मालवा में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो चुका है. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचल तक की जानकारी एकत्रित की जा रही है और आंदोलन से निपटने के तमाम संसाधन जुटाए जा रहे हैं. प्रशासन हर छोटी बड़ी घटना को गंभीरता से ले रहा है.विशेष सशस्त्र बल डीजीपी रिजर्व बल सहित करीब 500 पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों को तैनात किया जा चुका है. गत वर्ष हुए आंदोलन में आगर मालवा में भी किसानो ने सैकड़ों लीटर दुध सड़कों पर बहा दिया था जिसके चलते प्रशासन इस वर्ष ज्‍यादा चिंतित है.

    पुलिस द्वारा पूरे जनपद को 26 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.वह निरंतर भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लेते रहेंगे. तत्‍परता से कार्यवाही के लिए 26 वाहनों को अधिग्रहित कर पेट्रोलिंग वाहन के रूप में तैयार किया गया है.वाहन में बलवा नियंत्रण सामग्री, वीडियोग्राफर, हूटर व पीए से लैस होंगे. थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी वाहन तैयार किए है.हर तरह  की स्थिति से निपटने के लिए वज्र, रूद्र, वाटर केनन वाहन, जेसीबी, क्रेन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी.पुलिस का खुफिया विभाग भी सतत निगरानी बनाए हुए हैं.

    इन्‍हीं तैयारियों के चलते प्रशासनिक अधिकारियों का भी मंडी सहित फील्‍ड में किसानों से संपर्क कर उनकी समस्‍याओं को दुर करने का प्रयास किया जा रहा है.इसी के चलते आज दिन भर जिले के एडीएम ने जिले की विभिन्‍न मंडियों का दौरा किया और किसानों से उनकी समस्‍या जानने की कौशिश की. हालांकि किसान संघ से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में आंदोलन के उग्र होने की संभावना नहीं है.प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां पूर्व के अनुभवों को देखकर हो सकती हैं.

    (रजनीश की रिपोर्ट)

     

     

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें