इन्हें बोरों में छिपाकर रखा गया था गांजा. वाहन (पीछे) भी जब्त.
आगर मालवा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar malwa) जिले की सुसनेर पुलिस (Susannar Police) व यूपी एसटीएफ (UP STF) के सयुंक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आयशर वाहन से 17 क्विंटल 27 किलो गांजा (Hasheesh) जब्त किया है. इस कार्रवाई के दौरान 2 कुख्यात तस्कर भी पकड़ाए (Arrest) हैं. जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में 10 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है.
तस्करी के लिए वाहन को मॉडिफाइड करवाया
मादक पदार्थ की तस्करी के लिए आयशर वाहन को मॉडिफाइड किया गया था. आयशर वाहन को रोककर जब पुलिस ने जांच की तो उसमें एक गुप्त पार्टिशन दिखा. इसी पार्टिशन में 93 बोरो में भरकर इस मादक पदार्थ को ले जाया जा रहा था. आगर एसपी राकेश सगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गुप्त पार्टिशन के बारे में पत्रकारों को बताया. पूरे अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि यूपी एसटीएफ निरीक्षक सौरभ विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर वाहन में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ आगर से कोटा की ओर ले जाया जा रहा है.
.
Tags: Agar malwa news, Madhya pradesh news