आगर मालवा जिले में पहली बार रासुका की कार्यवाही की गई है
आगर मालवा जिले की सुसनेर पुलिस ने अवैध हथियारों को बनाकर बैचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगह पर कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार बनाने के सामान सहित 13 देशी कट्टे, जिंदा कारतूस के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से इन हथियारों को बनाने व बेचने वाले दो मुख्य आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की गई है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हाईवे पर ट्रक चालकों को डराकर अवैध वसूली भी कर रहे थे.
गिरोह को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता का खुलासा आज आगर मालवा के एसपी मनोज कुमार सिंह ने पत्रकारवार्ता के दौरान किया, एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुसनेर पुलिस ने सबसे पहले दो अरोपियों को सुसनेर में 2 अवैध कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था, इसी तरह दो अन्य लोगों को भी जांच के दौरान अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने थाना माकडोन क्षेत्र के सरली ग्राम के पिरूलाल व असलम से खरीदे हैं.
मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि पीरूलाल अवैध रूप से देशी कट्टे बनाने का काम करता है और उसका दोस्त असलम उन्हे बेचने का काम करता है, तथा आगर सुसनेर में आतंक फैलाने के लिए कट्टे बेच रहे हैं. यह दोनों पिछले 6 माह से लगातार सुसनेर आते जाते रहते हैं. साथ ही दोनो स्टेट हाई वे पर बाहर के ट्रको को रोककर डरा धमकाकर रूपए भी वसुल रहे थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसके निवास स्थान ग्राम सरली में हथियार बनाने के सामान सहित 6 देशी कट्टे भी बरामद किए.
सुसनेर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी असलम और पीरूलाल के विरूद्ध रासुका 1980 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है, उल्लेखनीय है कि आगर मालवा जिले में पहली बार रासुका की कार्यवाही की गई है, साथ ही इतनी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी पहली बार बरामद हुए हैं.
.
Tags: Madhya pradesh news