अलीराजपुर जिले के माली समाज ने 10 साल से बड़ी लड़कियों को एक हैरान करने वाला फैसला सुनाया है. माली समाज ने भारतीय संस्कृति को बचाने के नाम पर लड़कियों को जींस, टी-शर्ट या टॉप नहीं पहनने का फरमान सुनाया है. समाज के लोगों का कहना है कि लड़कियों के छोटे और टाईट कपड़े पहनने की वजह से ही लोग लड़कियों को गंदी नजर से देखते हैं.
के अलीराजपुर जिले के माली समाज की महिला मण्डल और समाज के लोगों ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान फैसला किया कि 10 साल से बड़ी लड़कियां गरबे और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी पश्चिमी सभ्यता के कपड़े नहीं पहनेंगी.
इस बेतुके और तुगलकी फरमान के बारे में पूछे जाने पर समाज के कुछ लोगों की दलील है कि भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए माली
ने यह अहम फैसला लिया है. पश्चिमी सभ्यता के कपड़े हमारी संस्कृति और सभ्यता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसलिए माली समाज ने 10 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को जींस, टी-शर्ट, और टॉप जैसे कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वहीं कुछ लड़कियों ने भी माली समाज के इस फैसले को सही ठहराया है.उनका कहना है कि पश्चिमी सभ्यता के कपड़ों की वजह से समाज में गंदगी फैलती है. माली समाज ने जो फैसला लिया है वह लड़कियों के लिए अच्छा साबित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 06, 2018, 08:36 IST