मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरिक्षक सतीश रघुवंशी ने टावर से लटककर सुसाइड कर लिया.
मामले की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे इसके अलावा मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने परिजनों को शांत करने की कोशिश की. लेकिन परिजन एफआईआर करने की मांग पर अड़े रहे. परिजनों ने एसपी और पुलिस विभाग पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
एएसआई सतीश रघुवंशी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट से चार लोगों के नाम सामने आए हैं. जिसमें दयाराम पटेरिया, रामबाबू पटैरिया एस आई रबि कोसल के नाम शामिल हैं.
सुसाइड नोट नोट में काम के दबाव और प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने का उल्लेख है. नोट में लिखा है कि छोटे कर्मचारियों का विभाग में अनुशासन के नाम पर दोहन होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 23, 2017, 13:58 IST