मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट होने को व्याकुल होने वाले तंज पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. सिंधिया ने कहा है कि मैं मध्य प्रदेश के लिए जो भी कर सकूं मेरा सौभाग्य होगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी अशोक नगर जिले के मुंगावली में उपचुनाव के प्रचार में जुटे हैं. प्रचार के दौरान
से खास बातचीत में सिंधिया ने शिवराज के व्याकुलता वाले बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'ये तो उनकी आशा अभिलाषा है. उनकी तो बहुत व्याकुलता है. उनपर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा, मेरी आदत नहीं. मेरा काम है क्षेत्र का विकास करूं. एमपी में मैं जो भी कर पाऊं मेरा सौभाग्य. वहीं मैंने 16 साल से किया है.'
कांग्रेस सांसद ने 'अब की बार सिंधिया सरकार' पर कहा, 'मैं समझा नहीं. ये जनता की आशा अभिलाषा है. मैं तो अपने काम में लगा हूं. ये मेरा कर्मक्षेत्र और धर्मक्षेत्र है. इस सड़क पर आप चल रहे हो मैंने बनवाई है. सरकारी योजना में खंबे और तार लगवाया है. 40 ट्रेन, मॉडल स्कूल बनवाया है. जनता का भरोसा रहेगा और इस चुनाव में बीजेपी का पर्दाफ़ाश होगा.'
सिंधिया ने कहा कि अटेर और चित्रकूट की जीत के बाद ये दोनों चुनाव अहम है. किसान और नौजवान ने बीजेपी को एमपी से हटाने का मन बना लिया है. मुझे पूरा यक़ीन है कि हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. अच्छे नतीजे आएंगे.
मुंगावली के अलावा सिंधिया के गढ़ कोलारस में भी 24 फरवरी को चुनाव है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित उनकी कैबिनेट के कई मंत्री और विधायक दोनों जगहों पर डेरा जमाए हुए हैं. सिंधिया इस बात पर भी चुटकी लेने से चूक नहीं रहे हैं. वो कहते हैं, 'मंत्री- संतरी, मुख्यमंत्री सब आ जाए यहां वो मेरे मेहमान है. रात को रहने जाते हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ता ही मिलता है. मैं कहता हूं मेहमाननवाज़ी करना पर 24 तारीख़ को बोरिया बिस्तर बंधवा देना.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2018, 18:40 IST