राहुल का तंज- मोदी जी तमीज से बोलना नहीं जानते
व्यापम, डंपर कांड और ई-टेंडरिंग जैसे घोटाले में मुझपर मानहानि का केस क्यों नहीं कराते शिवराज: राहुल गांधी
राहुल बोले- MP से अब शिवराज सरकार गई, फिर दिल्ली से चौकीदार की सरकार जाएगी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के अशोक नगर में रोड शो किया.
छतरपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं रही तो अब कांग्रेस के लोग मोदी की मां को गाली दे रहे हैं.
किसान गोली कांड के बाद आज पहली बार मंदसौर आ रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आपको गुमराह कर रहे हैं, उनसे पूछिए कि 55 सालों में किसानों के लिए क्या किया? शिवराज जी की सरकार में किसानों की स्थिति सुदृढ़ हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक जो गलतियां की, वोट बैंक की राजनीति की, अब जब वो सब उन्हीं पर उल्टा पड़ रहा है तो वो चिल्ला रहें है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि आपने 55 साल में मध्य प्रदेश के किसानों के लिए क्या किया और बीजेपी ने 15 साल में क्या किया, इसे एक तराजू पर तौल लें. हम किसानों की भलाई के लिए कदम उठा रहे हैं. 5-6 दशकों की गलतियां और पाप ठीक करने में हमें समय चाहिए. मुझे सिर्फ चार साल मिले हैं, अगर मुझे उसका आधा भी मिल जाए तो मैं स्थितियां ठीक कर दूंगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है. उन्होंने मंदसौर के लोगों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने का निमंत्रण भी दिया. पीएम ने कहा कि अगर सरदार वल्ल्भ भाई पटेल पहले प्रधानमंत्री तो कांग्रेस के 50-55 सालों में जो किसान की बर्बादी हुई, वह नहीं होती.
पीएम ने कहा कि जो ये झूठ के शिकार हुए हैं, दिल्ली के एयर कंडिशनर में बैठ कर मध्य प्रदेश के चुनाव की दिशा क्या होगी जरा मंदसौर के मैदान के इस रंग को देख लीजिए. पीएम मोदी ने कहा कि मैं मंदसौर के अपने भाइयों और बहनों कि बीजेपी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. हम उनकी आकांक्षाएं पूरी करेंगे.
I appeal to my sisters and brothers of Mandsaur to bless BJP. We will work to fulfil their aspirations: PM @narendramodi #BJPWinningMP pic.twitter.com/H8GanzAb1R
— BJP LIVE (@BJPLive) November 24, 2018
मंदसौर में पीएम मोदी ने आजकल मैं दिल्ली में देख रहा हूं बहुत सारे लोग झूठ के शिकार हो चुके हैं क्योंकि 24 घंटे दिन रात जहां मौका मिला वहां झूठ बोलने वालों की फौज इतना जोरदार झूठ बोलती है, इतनी आसानी से झूठ बोलती है और कभी-कभी झूठ बोलने में भी कंफ्यूज हो जाती है.
PM Shri @narendramodi is addressing a public meeting in Mandsaur, Madhya Pradesh. Watch LIVE at https://t.co/J01a2YjuS3 #BJPWinningMP pic.twitter.com/vx2cP326Sp
— BJP LIVE (@BJPLive) November 24, 2018