मध्य प्रदेश के मुंगावली में विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने के बाद राज्य सरकार ने अशोकनगर में नए कलेक्टर के लिए चुनाव आयोग को कलेक्टर के नाम का पैनल भेजा है, जिसमे तीन नाम शामिल हैं.
नए कलेक्टर के लिए 3 नामों का पैनल भेजा गया है. शिल्पा गुप्ता, रविंद्र सिंह और बी एस चौधरी के नाम शामिल हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस की मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुंगावली में विधानसभा उपचुनाव के ठीक पहले कलेक्टर बीएस जामोद को हटा दिया था.
दिल्ली में भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी. सोमवार को कांग्रेस की शिकायत के बाद देर रात को चुनाव आयोग ने इस मामले में सख्त फैसला लेते हुए अशोक नगर कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने के आदेश जारी किए थे.
मुंगावली विधानसभा सीट अशोक नगर जिले के तहत ही आती है. चुनाव आयोग मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में चार अधिकारियों को पहले ही हटा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2018, 17:00 IST