एमपी उपचुनावः BJP नेता के वोट मांगने पर भड़के आदिवासी, छोड़ा सभा स्थल

Demo Pic.
"नेता वोट की बात करने लगे. इस बात से समाज के लोग नाराज हो गए और सभा से चले गए."
- आईएएनएस
- Last Updated: February 18, 2018, 1:34 PM IST
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मंगावली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान नशामुक्ति सहित अन्य मसलों पर बुलाई गई सहरिया आदिवासियों की सभा में मौजूद भाजपा नेता द्वारा पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पर सहरिया भड़क उठे, और अधिकांश सभा स्थल से चले गए.
सहरिया समाज के प्रतिनिधि खिल्लू आदिवासी ने बताया, "सरदारपुर में शनिवार को यह सभा समाज के सामने खड़ी समस्याओं और नशामुक्ति पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. सभा में मौजूद एक नेता ने भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया. यह समाज के खिलाफ बात थी. सभा तो समस्या पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी."
सुखलाल ने बताया, "समाज के लोग सभा में अपनी बात कहने आए थे. चुनाव प्रचार में थोड़े आए थे. यहां पर नेता वोट की बात करने लगे. इस बात से समाज के लोग नाराज हो गए और सभा से चले गए."
सहरिया विकास परिषद के बैनर तले आयोजित इस सभा में क्षेत्र के आदिवासियों को नशामुक्ति सहित उनकी अन्य समस्याओं पर खुलकर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था. सभा में बड़ी संख्या में सहरिया आदिवासी पहुंचे थे. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं.
सहरिया समाज के प्रतिनिधि खिल्लू आदिवासी ने बताया, "सरदारपुर में शनिवार को यह सभा समाज के सामने खड़ी समस्याओं और नशामुक्ति पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. सभा में मौजूद एक नेता ने भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया. यह समाज के खिलाफ बात थी. सभा तो समस्या पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी."
सुखलाल ने बताया, "समाज के लोग सभा में अपनी बात कहने आए थे. चुनाव प्रचार में थोड़े आए थे. यहां पर नेता वोट की बात करने लगे. इस बात से समाज के लोग नाराज हो गए और सभा से चले गए."