मुंगावली विधानसभा उपचुनाव की तारीख नजदीक आते-आते भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से प्रचार और जनसम्पर्क में लगे हुए हैं.
एक ओर भाजपा के कई दिग्गज नेता क्षेत्र में हैं तो कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में सिंधिया ने कमान संभाल रखी है. सिंधिया रोड शो भी कर रहे हैं, जिसमें अपार जनसमूह देखने को मिल रहा है.
सिंधिया अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के लगभग 2 दर्जन गांवों सहित मुंगावली में रोड शो और जनसम्पर्क व जनचौपाल लगाकर जनता से रूबरू हुए.
इस दौरान सांसद का अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरीकों से स्वागत हुआ. कहीं पीपल के पत्तों की माला तो कहीं खुद सांसद ने बैलगाड़ी पर बैठकर प्रचार किया.
क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव सिनसी में सांसद सिंधिया ने बैलगाड़ी पर सवारी करते हुए रोड शो किया, वहीं ग्राम अर्रोन में सांसद का स्वागत ग्रामीणों ने पीपल के पत्ते पहनकर किया.
जन चौपाल के दौरान सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों को एक हजार का प्रलोभन देकर खरीदना चाहती है लेकिन जनता बिकाऊ नही है. सिंधिया ने जनता से अपील की कि इस बार भाजपा को सिर्फ हराना नही ही बल्कि जमानत जब्त कराना है.
जन चौपाल के दौरान महिलाओं ने अनोखे तरीके से अपनी समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं. महिला ने गीत गाते हुए अपनी और क्षेत्र की पानी, बिजली, सहित अन्य समस्याएं सांसद सिंधिया को बतायीं.
मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए बयान कि कभी कभी चुनाव हारना चाहिए पर सांसद ने बोला कि मामा को हार का डर सताता है इसलिए इस तरह के बयान देते हैं. वहीं भाजपा की मंत्री माया सिंह द्वारा वोटरों को धमकाने पर सिंधिया ने कहा कि यदि जनता को धमकाने की कोशिश किसी भी राजनेता ने की है तो यब लोकतंत्र पर हमला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2018, 13:01 IST