जिले में बोर खनन के दौरान जमीन धंसने का मामला आया है, जिसमें दो लोग दब गए हैं.
घटना नई सराय थाना क्षेत्र के पौरुखेड़ी गांव की है, जहां बोर खनन के दौरान अचानक जमीन धंसने से दो लोग दब गए. आसपास काम कर रहे लोगों के बीच हडकंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया.
सूचना मिलते ही अशोकनगर जिला अस्पताल के अमले ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया. और घायलों को ऑक्सीजन पहुंचाना शुरू कर दिया. पुलिस और प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 02, 2017, 13:30 IST