Ashoknagar News: एमपी के पीएचई मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव पर विकास यात्रा के दौरान किसी ने खुजली वाले पौथे का पाउडर छिड़क दिया. (Photo-News18)
अशोकनगर. मध्य प्रदेश के पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव मुंगावली में उस वक्त असहज हो गए, जब उन्हें शरीर में तेज खुजली होने लगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही थी और कुछ समय तक कुछ सूझा नहीं. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने उन्होंने हाथ-पैर धुलवाए, तब जाकर उनकी खुजली ठीक हुई. दरअसल, किसी ने उनके शरीर पर क्रेंच की फली यानी खुजली वाला पौधा लगा दिया. उसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी. हालांकि, मंत्री यादव ने इस घटना को हास-परिहास में उड़ा दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि इन दिनों मध्य प्रदेश में बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है. इसी सिलसिले में अशोकनगर जिले में भी तीनों विधानसभाओं में यह विकास यात्रा निकाली जा रही है. अशोकनगर विधानसभा में विधायक जजपाल सिंह, तो वहीं मुंगावली विधानसभा में वहां से विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव विकास यात्रा निकाल रहे हैं.
MP: मध्य प्रदेश के पीएचई राज्य मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव पर किसी ने खुजली वाली फली लगा दी जिससे उनको जबरदस्त खुजली होने लगी मंत्रीजी ने तुरंत हाथ-पैर धोने शुरू कर दिए तब खुजली कम हुई. उन्होंने इस घटना को हास-परिहास में उड़ा दिया, वो मुंगावली में विकास यात्रा निकाल रहे थे. pic.twitter.com/pG1puRE0rP
— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) February 9, 2023
असहज हो गए मंत्री
इस दौरान मुंगावली क्षेत्र के अनेक गांवों से होते हुए विकास यात्रा 8 फरवरी की शाम देवरछी गांव पहुंची. यहां किसी ने मंत्री पर क्रेंच की फली (खुजली वाले पौधा) का पाउडर उड़ा दिया. इसके कुछ समय बाद ही शरीर मे खुजली होने से मंत्री यादव को असहज लगा. उन्हें शरीर में क्रेंच की फली के लक्ष्ण दिखाई दिए. कुछ ही देर में उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी.
Video : कांग्रेस विधायक की धमकी : अधिकारियों सुन लो, हमारी सरकार आ रही है, फिर कहां जाओगे…
मंत्री ने हास-परिहास में उड़ा दिया मामला
इसके बाद आसपास खड़े लोग समझ गए. वे तुरंत पानी ले आए और मंत्री यादव ने वहीं हाथ-पैर धोकर खुजली दूर करने की कोशिश की. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर नहीं की, बल्कि मामले को हास-परिहास में उड़ा दिया. इस बीच वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो शुट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashoknagar news, Mp news