खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई रैली..
चितरंजन नेरकर
बालाघाट: बालाघाट जैसे छोटे से जिले के लिए ये किसी गौरव से कम नहीं है कि इसका खेलो इंडिया युथ गेम्स के लिए चयन किया गया है.खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के अंतर्गत बालाघाट में एक से लेकर 10 फरवरी 2023 तक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में दादरा नगर हवेली, अरुणाचल प्रदेश, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित आठ राज्यों की टीम शामिल होंगी. बालाघाट में होने वाली महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रति जन जागरूकता के लिए आज 28 जनवरी 2023 को जिला परिवहन कार्यालय ,बालाघाट के तत्वावधान में एक मशाल रैली का आयोजन किया गया.
जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि यह रैली यातायात थाना बालाघाट से प्रारंभ होकर मुख्य सड़कों से होती हुई मुलना स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न हुई. इस रैली में एनसीसी कैडेट्स सहित स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया और आमजन से अपील है कि वह इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें.इस अवसर पर यातायात पुलिस विभाग के सभी लोग शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balaghat S12p15, Madhya pradesh news